Posts

Showing posts from June, 2021

राष्टीय अजा-जजा विकास परिषद की कार्यकारिणी घोषित

राष्टीय अजा-जजा विकास परिषद की कार्यकारिणी घोषित                                बड़वाह- राष्टीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण माँगरिया व प्रदेशाध्यक्ष एच.आर. परमाल की सहमति व प्रदेश महासचिव डॉ.एन.एस. सोलंकी की अनुशंसा से राष्टीय अजा,जजा.विकास परिषद के खरगोन जिलाध्यक्ष बी.आर.सांवले ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष महेश सीटोले,उमेश ठाकुर,राजेन्द्र भालसे, मांगीलाल गाडगे ,नितेश आढ़तिया,महासचिव पी.एल.भालसे,संजय आढ़तिया,पी.एन. कांदोडे ,अनोख़िलाल चौहान,हरीश अबोले,कोषाध्यक्ष शंकर सांवले,जिला प्रवक्ता हरीश खांडेकर,संगठन सचिव आर.सी. भालसे,मंशाराम चौहान ,रणदीप भालसे ,संतोष पिप्पलदे, शेखर राठौड़,अमरसिंह चौहान ,मीडिया प्रभारी दिनेश कोठिया,संतोष वर्मा मनोनीत किये गए है ।इनके मनोनयन पर प्राचार्य कैलाश खांडेकर,अरुणकुमार सावले,टी.सी.गोखले अनिल सावले,बी.आर. अवचरे ,एन.के. कोचले ,रमेशचंद मंडलोई,आर.सी.साल्वे दिनेश मंसारे,टी आर भार्गव सहित सामाजिक बंधुओ ने बधाई दी।

सर्वाधिक रिकार्ड सुधार के लिए एसडीएम कुक्षी और सर्वाधिक प्रकरण निपटाने पर तहसीलदार गंधवानी की सराहना

Image
सर्वाधिक रिकार्ड सुधार के लिए एसडीएम कुक्षी और सर्वाधिक प्रकरण निपटाने पर तहसीलदार गंधवानी की सराहना राजस्व अधिकारी की बैठक सम्पन्न धार 25 जून  2021/ सर्वाधिक राजस्व रिकॉर्ड के सुधार के लिए एसडीएम कुक्षी विवेक कुमार तथा सबसे अधिक प्रकरणों के निपटारे के लिए तहसीलदार गंधवानी सुनील करवरे की कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सराहना की। राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड काल में जिले में अच्छा काम हुआ है। सभी एसडीएम हेल्थ सेक्टर को अपना प्राथमिकता वाला महत्वपूर्ण काम समझे। साथ ही क्षेत्र में कोविड अनुकुल व्यवहार के लिए लगातार कार्यवाही करते रहे। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यो पर विषेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में अस्पतालों में आक्सीजन व्यवस्था की निगरानी रखें और पीएसए प्लांट का निरीक्षण करें। कोविड काल में आपके द्वारा जो काम किया गया है, वह बेस्ट परफार्मेंस रहा है। इससे हमने जनता का विष्वास जीता है। राजस्व विभाग की एक बेहतर छवि लोगो के मध्य बने इसके लिए लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जाए। उन्होने बैठक में कुक्ष...

गंधवानी विकासखण्ड के सुदूर क्षेत्र में स्थित रानी दुर्गावती शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोदी में लहलहाने लगे पौधे

Image
गंधवानी विकासखण्ड के सुदूर क्षेत्र में स्थित रानी दुर्गावती शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोदी में लहलहाने लगे पौधे शिक्षक की मेहनत लायी रंग धार-एक ओर जहां अधिकांश व्यक्ति व गणमान्य जन पौधरोपण की सेल्फी लेकर भूल जाते हैं वही गंधवानी विकासखण्ड मुख्यालय  से 20 km  सुदूर रिमोट एरिया में स्तिथ रानी दुर्गावती, शासकीय माध्यमिक विद्यालय के एक मात्र शिक्षक ने पौधा रोपण से पहले,पौधों की सुरक्षा  की व्यवस्था कर, 2018 और 2019 में संजय निकुंज पानवा नर्सरी से पौधे लाकर रोपित किये ,जो आज 6 से 12 फिट ऊँचे हो गए। पौधरोपण का यह कार्य तो अधिकांश विद्यालयों,विभागों में होता हैं परंतु यहाँ के एक मात्र प्रधानपाठक व शिक्षक श्री प्रवीण आमले के प्रयासों का वर्णन इसलिए किया जा रहा हैं क्योंकि उन्होंने बाउंड्रीवाल विहीन विद्यालय में बगैर किसी शाषन /पंचायत की सुविधा के विद्यालय के चारों और काँटों व लकड़ियों से बागड़ कर सबसे पहले पौधों कि सुरक्षा की व्यवस्था की, उस के बाद पौधरोपण किया। प्रतिवर्ष दीमक व बारिश के कारण  बागड़  टूट जाती हैं जिससे से कई बार आस पास के पालतू जानवर भी कई पौधों को चट कर गए...

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया

Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया  गंधवानी -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री व जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री दयाराम मुवेल जी के प्रोतसाहन से ब्लॉक कॉलोनी गंधवानी में पौधरोपण किया गया। जिसमे दो प्रजाति के पौधे क्रमशः नीम का पौधा व तुलसी का पौधा 1-1 नग रोपित किये गए।इस अवसर पर पौधों की देखभाल व उन्हें बड़ा करने की सपथ भी ली।