Posts

Showing posts from October, 2021

प्रवीण आमले को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2021 से किया गया से सम्मानित

Image
प्रवीण आमले को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2021 से किया गया से सम्मानित गंधवानी/धार- भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सभी शासकीय नवाचारी शिक्षकों का देश का सबसे बड़ा नवाचारी शिक्षक समूह : नवाचारी गतिविधियां समूह भारत छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान एवं राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार का आयोजन दिनांक 18 19 20 अक्टूबर को वर्चुअल मोद पर आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी के शिक्षक श्री प्रवीण आमले को उनके नवाचारी कार्यों हेतु नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान स्वरूप पुणे सम्मान पत्र व शील्ड डाक के माध्यम से प्राप्त हुई जिससे नवाचारी गतिविधियां समूह की ओर से जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी के बी आर सी सी बी एस सी ओ सी एस सी ओ एन एस प्रभारी की टीम द्वारा श्री प्रवीण आमले को सत सम्मान प्रदान किया गया श्री प्रवीण आमले को पहले भी चंद्र सिटी व्यवस्था सुधार मिशन कामा उद्घोष संस्था कामा नवोदय क्रांति परिवार की ओर से क्रमशः राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान शिक्षक सम्मान शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से विभू...

प्रख्यात भजन गायक शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दे कर किया धर्मप्रेमी जनता को किया मंत्रमुग्ध

Image
प्रख्यात गायक शहनाज अख्तर ने  दी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति गंधवानी। भगवा रंग.....शंकर जोरारे महामाई कर रही सौला सिंगार... तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में उज्जैन में हर रंग के दिवाने मिलेगे भोले की मस्ती में...जैसे भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए जबलपुर की शहनाज अख्तर ने गंधवानी के की धर्मप्रेमी जनता का दिल जीत लिया। शुरुआत में महाराणाप्रताप युवा संगठन व हिन्दू समरसता संगठन द्वारा भारत माता का पूजन अर्चन भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मुलेवा,मयंक खंडेलवाल, राकेश मोटसरा,ऋषभ पाटनी, उप सरपंच नीलश राठौड़,अनिता मोटसरा, रेखा मितल से करवाकर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत विश्वास चौहान, लोकेश काग व महाराण प्रताप युवा संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओ ने किया। इसके बाद शहनाज अख्तर ने प्रथम पूज्य गणेश वंदना से भजन संध्या का प्रारम्भ किया।भजन सुशांत तिवारी कुंदनपुर ने मेलोडी के रूप में जिस भजन में राम का नाम न हो उस भजन को गाना नहीं चाहिए...हिन्दू मेरी शान सुनले बेटा पाकिस्तान..... जैसी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को महाराणा प्रताप युवा संगठन के विश्वास चौहान, लोकेश...