Posts

Showing posts from May, 2022

25 मई से लग रहा नौतपा, 9 दिन तक झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें नौतपा और सूर्य का संबंध*

Image
*25 मई से लग रहा नौतपा, 9 दिन तक झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें नौतपा और सूर्य का संबंध* भोपाल नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है. इसका सीधा संबंध सूर्य देव और उनकी भीषण गर्मी से है. बता दें कि नौतपा की शुरुआत हर साल रोहिणी नक्षत्र में ही होती है. इस बात ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू हो रहा है और 9 दिनों तक रहेगा. 25 मई से 2 जून तक सूर्य अपना तेज दिखाएंगे. और इसका प्रभाव धरती पर देखने को मिलेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से नौतपा में खास सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान तेज हवा, बारिश और बवंडर जैसी स्थिति बनती है. नौतपा के दौरान सूर्य की तपीश की वजह से भीषण गर्मी पड़ती है. वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और वातावरम गर्म हो जाता है, जिससे आंधी और तुफान की स्थिति बन जाती है. ऐसे में कई इलाकों में लू का प्रकोप बढ़ जाता है. नौपता में धूल भरी आंधी और प्रचंड गर्मी लोगों का जीवन बेहाल कर देती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की ऐसी स्थिति अमंगल और अशुभ संकेत देती है. इसलिए इन दिनों में कुछ भी नया कार्य शुरू करने से कई बार सोच लें. क्योंकि नौपता के ...

आदिगुरु शंकराचार्य जी हिन्दू धर्म के अद्वेत प्रणेता है-अमिताभ श्रीवास्तव

Image
आदिगुरु शंकराचार्य जी हिन्दू धर्म के अद्वेत प्रणेता है-अमिताभ श्रीवास्तव माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति,गंधवानी ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान गंधवानी-आदिगुरु शंकराचार्य के विचार दर्शन को जन जन तक पहुचाने का कार्य मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा व्याख्यानमाला के माध्यम से किया जा रहा है आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन यात्रा को वक्ताओं ने बखूबी अपनी वाणी से सहेजने का कार्य किया आज धार जिले के गंधवानी विकासखण्ड में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपनिदेशक अमिताभ श्री वास्तव भोपाल,धार जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर,मुख्य वक्ता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मोहनलाल पाटीदार,परिव्राजक प्रकाश चौहान,सांसद प्रतिनिधि शिवपाल आर्य मंचासीन थे वक्ताओं ने जगत गुरु शंकराचार्य के जीवन का उल्लेख करते हुवे उन्हें हिन्दू धर्म के साथ ही जगत के कल्याण का पथप्रवर्तक बताया इतना ही नही शंकराचार्य जी के द्वारा चारो दिशाओ में मठ की स्थापना कर हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए तीर्थंकर की स्थापना की शंकराचार्य जी ने बहुत कम उम्र में वेदों का ज्ञान प्राप्त कर ईश्वरीय स्...