Posts

Showing posts from June, 2023

गंधवानी में पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Image
गंधवानी में पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गंधवानी- गंधवानी पंचायत सरपंच की आकस्मिक हुई मृत्यु के पश्चात खाली हुए पद के लिए उपचुनाव 13 जून को ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतु हुआ था। जिस की मतगणना गंधवानी जनपद कार्यालय 17जून शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू की गई। 10 मतदान केंद्र की मतगणना को 4 चक्रों में विभक्त किया गया था। चुनाव के दौरान 64.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। ग्राम पंचायत गंधवानी के अंतर्गत 5760 मे से 3698 मत डाले गए थे। जिसमें भाजपा समर्थित पवन करण रावत को 1922 मत मिले। कांग्रेस समर्थित सुनीता विजय सिसोदिया को 990 मत मिले। अन्य प्रत्याक्षी निर्दलीय आकांक्षा बघेल को 465 मत मिले। वहीं शैलेंद्र गोलू कनाश को 291 मत मिले। इसके अलावा नोटा में 30 मत मिले।रिटर्निंग चुनाव अधिकारी राजेश भिड़े ने सर्वाधिक मत लाने वाले भाजपा के पवन करण रावत को विजय प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया ।वहीं विजय प्रत्याशी के समर्थकों ने नगर में विजयी जुलूस निकाला। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता नगर के वरिष्ठ नागरिक व कई समाजजन सम्मिलित हुए। विजय जुलूस का नगर मे कई जगह स्वागत किया गया।

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

Image
बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल बैतूल- ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकोटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम का आज दूसरा दिन था जिसमे लाखों की संख्या में आए लोगों ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास जी महाराज की अमृतवाणी "अमर ग्रंथ साहिब" के अखंड पाठ को श्रवण किया । समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल जी महाराज जी की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है। आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित ग्रंथो को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब जी के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखो की संख्या ने लोग आ रहे है और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10,000 से ज्यादा सेवादार इस क...