* माँ साध्वी ऋतंभरा ने श्रीराम समर्पण में सहयोग राशि 1 करोड़ का सहयोग दिया*
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
*माँ साध्वी ऋतंभरा जी
ने श्रीराम समर्पण में सहयोग राशि 1 करोड़ का सहयोग दिया*
देशभर से अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर मैं स्वेच्छा से सहयोग राशि प्राप्त हो रही है, इसी कड़ी में आज साध्वी ने भी एक करोड़ सहयोग के रूप में दिए!!
बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल बैतूल- ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकोटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम का आज दूसरा दिन था जिसमे लाखों की संख्या में आए लोगों ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास जी महाराज की अमृतवाणी "अमर ग्रंथ साहिब" के अखंड पाठ को श्रवण किया । समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल जी महाराज जी की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है। आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित ग्रंथो को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब जी के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखो की संख्या ने लोग आ रहे है और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10,000 से ज्यादा सेवादार इस क...
प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन गंधवानी - विधानसभा निर्वाचन 197 गंधवानी में 4 उम्मीदवार अपनी जीत हेतु प्रचार और प्रसार कर रहे हैं इस प्रचार और प्रसार के खर्च की अधिकतम सीमा 4000000/ प्रति उम्मीदवार हैं।इसी खर्च का लेखा जोखा प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक व सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत किया जाता हैं इसी तारतम्य में द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में गंधवानी विधान सभा के उम्मीदवारों के खर्च का अवलोकन व्यय प्रेक्षक महोदय श्री पी आर उन्नीकृष्णन IRS द्वारा किया गया। अवलोकन के साथ ही उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक प्रदीप चौहान, सहायक कोषालाय अधिकारी नरेंद्र शिंदे ने उपस्थित रहे।
*एमपी सीएम मोहन यादव* उज्जैन -सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख. सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री. सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. सन् 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य. सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य. सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी, सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य. सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सन् 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य, सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्रा...
Comments
Post a Comment