*नगर परिषद कुक्षी में बालीपुर धाम के संत श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के मुख्य अतिथि में पानी की टंकी का किया भूमि पूजन*

*नगर परिषद कुक्षी में बालीपुर धाम के संत श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के  मुख्य अतिथि में  पानी की टंकी का किया भूमि पूजन*

*जमीन दान दाता राजेंद्र मुकाती का नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं नगर परिषद के समस्त पार्षदों ने किया सम्मान*

कुक्षी-नगर परिषद कुक्षी द्वारा वार्ड क्रमांक 14 बालीपुर धाम कॉलोनी में 4 लाख लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भूमि पूजन श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज बालीपुर धाम के सानिध्य में एवं नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े, राजेंद्र रुखडु मुकाती, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल कन्हैया लाल व्यास, प्रहलाद माहेश्वरी, नितिन पहाड़िया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश चौहान, पार्षद रुकमणी डामोर, वार्ड अध्यक्ष तूफान सेन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ
नगर परिषद कुक्षी के आज पानी की टंकी निर्माण कार्य को लेकर उत्साह दिखाई दिया बालीपुर धाम के श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के आगमन को लेकर शहरवासियों में भव्य उत्साह देखा गया भजन कीर्तन ओं के माध्यम से धार्मिक वातावरण के साथ उनकी अगवानी की गई इसके साथ ही पूजा पाठ के साथ टंकी निर्माण कार्य स्थल का भूमि पूजन किया गया योगेश जी महाराज द्वारा अपने आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन में कहा राजेंद्र रुकड़ु मुकाती द्वारा पेयजल व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा जमीन दान दी गई यह एक सराहनीय कार्य है उनके द्वारा पुष्प मालाओं के साथ सराहनीय कार्य को लेकर स्वागत किया गया कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने कहा कुक्षी शहर के विकास की परंपराओं को शहर वासियों के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं राजेंद्र  मुकाती द्वारा जमीन दान मिलने के कारण नगर परिषद कुक्षी द्वारा पेयजल को लेकर यह सौगात शहर को  दी जा रही है इस अवसर पर  नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, कांतिलाल गहलोत, बृजेश लाला पांडे, नगर परिषद के पार्षद सीमा ओम दशोरा, संजय सीरवी, लक्ष्मण डामोर, विजय शितोले, शशि कला प्रेम कुमार माली, रुकमणी करम सिंह डामोर, चेनिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश जीराती, शिवजी चौपड़िया, महेंद्र सेफ्टा एवं बालीपुर धाम की भक्त मंडली द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन पूनम कसेरा, एवं आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश कर्मा ने माना कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद टीम द्वारा संत श्री श्री योगेश जी महाराज का स्वागत किया गया यह जानकारी भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्रा ने दी

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*