पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का सीएम ने किया ई-लोकार्पणसीएम ने लाभान्वित संध्या शर्मा से किया संवादयोजना से पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुँचेगा घर-घर
पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का सीएम ने किया ई-लोकार्पण
सीएम ने लाभान्वित संध्या शर्मा से किया संवाद
योजना से पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुँचेगा घर-घर
धार 5 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अमृत मिशन में पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का ई-लोकार्पण किया। ज्ञात रहे कि खलघाट क्षेत्र से नर्मदा का पानी इस योजना के माध्यम से पीथमपुर लाया गया तथा इसके लिए फिल्टर प्लांट एवं पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। इससे पीथमपुर के लोगों को पेयजल की सुलभ उपलब्धता होगी। साथ ही नवीन कनेक्शन के माध्यम करीब साढ़े छः हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से अब पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से घर-घर पहुँचेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पेयजल योजना से लाभान्वित हुई संध्या शर्मा से वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने संवाद करते हुए संध्या से पूछा की अभी तक पानी की व्यवस्था कैसी थी- बताया गया कि जब से नर्मदा जी का पानी पीथमपुर में आया है, भरपूर पानी मिल रहा है। जिससे नगर की सभी महिलाएं सुखी व खुश है। पीथमपुर के नगरवासियों की ओर से नर्मदा का पानी आने पर आपको धन्यवाद व बधाई। सीएम ने पूछा कि पीथमपुर को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है क्या- तो उन्हें बताया गया कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएम ने विधायक के अथक प्रयास से पीथमपुर को सभी योजनाओं का लाभ मिलने पर विधायक को बधाई दी। विधायक ने सीएम से कहा कि धार जिले में जो काम आपने ने किए है, वह प्रशंसनीय है। विधायक ने सीएम को धार जिले में आमंत्रित किया है। सीएम ने पूछा कि साफ-सफाई की कैसी व्यवस्था है, इस पर नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव ने बताया कि यहाॅं पर साफ-सफाई, स्वच्छता पर नगरपालिका विशेष ध्यान देकर कार्य कर रही है।
विधायक नीना वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सब कार्य सीएम शिवराज सिंह चैहान के द्वारा हो रहे है। कोरोना के चलते बहुत कार्यो को बन्द कर दिए गए थे। परन्तु आज खुशी का दिन है। प्रदेश के कई जगह अम्रत योजना के तहत कार्यो का लोकार्पण हो रहा है। आज हम केंद्र व राज्य सरकार का धन्यवाद देते है कि उन्होंने हमें यह योजना दी। हमारी सरकार कहती भी है ओर करती भी है। शिवराज सिंह चैहान सीएम बनने के बाद जनता को एक से बढ़कर एक योजनाएं दे रहे है। सभी को जमीन पर लागू कर रहे है। पुरानी समस्त गरीब कल्याणकारी योजनाएं को पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमे सबसे बड़ी योजना हमारी सम्बल थी। उसे भी प्रारम्भ कर दिया गया है। बेटियों के लिए बड़ी योजनाएं दी। आज खुशी का विषय है, आज इतिहास बनेगा की पीथमपुर की पुरानी पानी की समस्या दूर हो रही है। पहले संजय जलाशय पर ही सब निर्भर थे। जनता को टेंकरो से पानी दिया जाता था। हमारे यहां की जनता परेशान थी। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने इस तरफ ध्यान दिया और यह योजना लागू की गई। जिससे अब लोगों के घर-घर लानी पहुँचाया जाएगा। यहां के उद्योगपतियों को भी तमाम तरह की सुविधा दे रहे है। इसलिए यहां का औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहा है। दूसरी जगह के औद्योगिक क्षेत्र धीरे-धीरे बन्द हो रहे है। आज यह योजना पूर्ण हो चुकी है। नगर पालिका द्वारा जल घर-घर पहुँचाया जाएगा। इसमें भागीदारी करने वाले सभी को धन्यवाद तथा क्षेत्र की जनता को योजना लागू होने पर शुभकामनाएं। उक्त कार्यक्रम पीथमपुर स्थित न्यू बस स्टैंड परिसर में आयोजित हुआ
सीएम ने लाभान्वित संध्या शर्मा से किया संवाद
योजना से पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुँचेगा घर-घर
धार 5 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अमृत मिशन में पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का ई-लोकार्पण किया। ज्ञात रहे कि खलघाट क्षेत्र से नर्मदा का पानी इस योजना के माध्यम से पीथमपुर लाया गया तथा इसके लिए फिल्टर प्लांट एवं पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। इससे पीथमपुर के लोगों को पेयजल की सुलभ उपलब्धता होगी। साथ ही नवीन कनेक्शन के माध्यम करीब साढ़े छः हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से अब पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से घर-घर पहुँचेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पेयजल योजना से लाभान्वित हुई संध्या शर्मा से वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने संवाद करते हुए संध्या से पूछा की अभी तक पानी की व्यवस्था कैसी थी- बताया गया कि जब से नर्मदा जी का पानी पीथमपुर में आया है, भरपूर पानी मिल रहा है। जिससे नगर की सभी महिलाएं सुखी व खुश है। पीथमपुर के नगरवासियों की ओर से नर्मदा का पानी आने पर आपको धन्यवाद व बधाई। सीएम ने पूछा कि पीथमपुर को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है क्या- तो उन्हें बताया गया कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएम ने विधायक के अथक प्रयास से पीथमपुर को सभी योजनाओं का लाभ मिलने पर विधायक को बधाई दी। विधायक ने सीएम से कहा कि धार जिले में जो काम आपने ने किए है, वह प्रशंसनीय है। विधायक ने सीएम को धार जिले में आमंत्रित किया है। सीएम ने पूछा कि साफ-सफाई की कैसी व्यवस्था है, इस पर नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव ने बताया कि यहाॅं पर साफ-सफाई, स्वच्छता पर नगरपालिका विशेष ध्यान देकर कार्य कर रही है।
विधायक नीना वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सब कार्य सीएम शिवराज सिंह चैहान के द्वारा हो रहे है। कोरोना के चलते बहुत कार्यो को बन्द कर दिए गए थे। परन्तु आज खुशी का दिन है। प्रदेश के कई जगह अम्रत योजना के तहत कार्यो का लोकार्पण हो रहा है। आज हम केंद्र व राज्य सरकार का धन्यवाद देते है कि उन्होंने हमें यह योजना दी। हमारी सरकार कहती भी है ओर करती भी है। शिवराज सिंह चैहान सीएम बनने के बाद जनता को एक से बढ़कर एक योजनाएं दे रहे है। सभी को जमीन पर लागू कर रहे है। पुरानी समस्त गरीब कल्याणकारी योजनाएं को पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमे सबसे बड़ी योजना हमारी सम्बल थी। उसे भी प्रारम्भ कर दिया गया है। बेटियों के लिए बड़ी योजनाएं दी। आज खुशी का विषय है, आज इतिहास बनेगा की पीथमपुर की पुरानी पानी की समस्या दूर हो रही है। पहले संजय जलाशय पर ही सब निर्भर थे। जनता को टेंकरो से पानी दिया जाता था। हमारे यहां की जनता परेशान थी। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने इस तरफ ध्यान दिया और यह योजना लागू की गई। जिससे अब लोगों के घर-घर लानी पहुँचाया जाएगा। यहां के उद्योगपतियों को भी तमाम तरह की सुविधा दे रहे है। इसलिए यहां का औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहा है। दूसरी जगह के औद्योगिक क्षेत्र धीरे-धीरे बन्द हो रहे है। आज यह योजना पूर्ण हो चुकी है। नगर पालिका द्वारा जल घर-घर पहुँचाया जाएगा। इसमें भागीदारी करने वाले सभी को धन्यवाद तथा क्षेत्र की जनता को योजना लागू होने पर शुभकामनाएं। उक्त कार्यक्रम पीथमपुर स्थित न्यू बस स्टैंड परिसर में आयोजित हुआ
Comments
Post a Comment