Posts

Showing posts from May, 2021

*स्वयं की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा करना है- जनपद सीईओ सचि जैन*

Image
*स्वयं की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा करना है- जनपद सीईओ सचि जैन*  *कोरोना वालेन्टियरो को प्रसाशन ने समाज सुरक्षा की शपथ दिलाई* गंधवानी-म.प्र.शासन द्वारा स्वेच्छीक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं इक्छुक व्यक्तियो को शासन द्वारा जारी लिंक से मै भी कोरोना वालेंटियर का पंजियन किया जाकर आज म.प्र.जनअभियान परिषद के निर्देशन में जिम्मेदारियां सौपी गई है शासन की योजनानुसार सभी कोरोना वालेन्टियरो को किट सौपे गये जिसमे आईडी कार्ड ,टीशर्ट,गमछा,टोपी,मॉस्क आदि सामग्री दी गई,इस कार्ययोजना में सभी वालेन्टियरो को बस स्टेंड पर दो गज की दुरी पर खड़े कर समाज की मदद करने की शपथ दिलवाई गई,कोरोना वालेन्टियरो को गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे ने अनुशासन के साथ कार्य करने की सलाह दी,वही गंधवानी जनपद सीईओ सचि जैन ने वालेन्टियरो से कहा आप जैसे कार्यकर्ता संकट के इस दौर में यौद्धा की तरह है कोरोना महामारी से स्वयं को बचाकर समाज की रक्षा करना है आप अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करे,इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर मनोज पाटीदार ने भी वालेन्टियरो को सामग्री सौपी,म.प्र. जनअभियान ...