*स्वयं की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा करना है- जनपद सीईओ सचि जैन*

*स्वयं की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा करना है- जनपद सीईओ सचि जैन*
 *कोरोना वालेन्टियरो को प्रसाशन ने समाज सुरक्षा की शपथ दिलाई*

गंधवानी-म.प्र.शासन द्वारा स्वेच्छीक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं इक्छुक व्यक्तियो को शासन द्वारा जारी लिंक से मै भी कोरोना वालेंटियर का पंजियन किया जाकर आज म.प्र.जनअभियान परिषद के निर्देशन में जिम्मेदारियां सौपी गई है शासन की योजनानुसार सभी कोरोना वालेन्टियरो को किट सौपे गये जिसमे आईडी कार्ड ,टीशर्ट,गमछा,टोपी,मॉस्क आदि सामग्री दी गई,इस कार्ययोजना में सभी वालेन्टियरो को बस स्टेंड पर दो गज की दुरी पर खड़े कर समाज की मदद करने की शपथ दिलवाई गई,कोरोना वालेन्टियरो को गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे ने अनुशासन के साथ कार्य करने की सलाह दी,वही गंधवानी जनपद सीईओ सचि जैन ने वालेन्टियरो से कहा आप जैसे कार्यकर्ता संकट के इस दौर में यौद्धा की तरह है कोरोना महामारी से स्वयं को बचाकर समाज की रक्षा करना है आप अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करे,इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर मनोज पाटीदार ने भी वालेन्टियरो को सामग्री सौपी,म.प्र. जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल सभी कार्यकर्ता कोरोना वालेन्टियरो से कहा हमे प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना है जहाँ भी आपकी ड्यूटी लगे उसका बखूबी निर्वहन करे प्रत्येक वालेन्टियरो की मॉनिटरिंग होगी कोई भी वालेंटियर आईडी कार्ड का दुरूपयोग नही करे माननीय मुख्यमंत्री जी ने आप सभी पर विश्वास कर यह जिम्मेदारी सौपी है आप से अपेक्षा है आप मुख्यमंत्री जी के विश्वास पर खरा उतरेंगे उन्होंने ने कहा 15 कोरोना वालेन्टियर माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति द्वारा चलाई जा रही भोजनशाला में सेवाएं दे रहे है शेष वालेन्टियरो को कंटेंटमेंट झोन में ड्यूटी पर लगाया जा रहा है जहाँ पर दो शिफ्ट में कार्यकर्ता संक्रमित परिवार व् उनके आसपड़ोस में रहने वाले लोगो की निगरानी कर उनके जरूरत के सामान की आपूर्ति भी करेंगे गंधवानी कोरोना वालेन्टियरो के प्रभारी के रूप में नवांकुर संस्था माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति गंधवानी के राकेश मोटसरा को जिम्मेदारी दी गई है

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*