स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया ।

स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया ।

जिसे बीएमओ डॉ पूरनसिंह और बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गंधवानी-स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत  आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया जिसे बीएमओ डॉ पूरनसिंह और बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के द्वारा  पूरे  गंधवानी विकासखंड में प्रचार किया जाएगा । इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम शर्मा ,वैक्सीन कोआर्डिनेटर विनोद वानखेडे  एमआई अशोक पंवार,एलएचवी अनीता सक्सेना,  बीएम दयाराम डावर,रणछोड़ डावर,मोहन मंडलोई, सरिता भाभर, शंकर मुझाल्दा,अधीर मालविया संतोष निगवाल,अजय मुझाल्दा आदि उपस्थित थे ।
आज गंधवानी में कुल 35 माध्यमिक स्कूलो में सेंटर बनाए गए थे जिसमें से शाम 4 बजे तक कुल 427 बच्चो को टीका लगाया जा चुका था

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*