रविन्द्र रमेशचंद्र राठौड़ को पुनः राठौड़ समाज काअध्यक्ष चुना गया।

रविन्द्र रमेशचंद्र राठौड़ को पुनः राठौड़ समाज का
अध्यक्ष चुना गया।

गंधवानी। क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज की वार्षिक बैठक सोमवार को राठौड़ समाज धर्मशाला संपन्न हुई जिसमें समाज के वार्षिक कार्यों का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़ द्वारा रखा गया। समाजजनों ने वर्षिक गतिविधियों की चर्चा कर नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।जिसमें पुनः रविंद्र रमेशचंद राठौड़ (भँवरा) को अध्यक्ष,संजय हरिकिशन को उपाध्यक्ष,भागीरथ गणपत कोषाध्यक्ष एवं कार्यकरणी सदस्य रमेशचन्द्र, मदन लक्ष्मीनारायण, मनोज घीसालाल, सन्तोष लक्ष्मण, गोपाल रतनलाल, संजय लक्ष्मीनारायण, केसरीमल हीरालाल, कैलाश
बाबूलाल, दिलीप लुणचंद, डॉ उमेश मदनलाल,अंतिम शांतिलाल, अंतिम भागीरथ, कैलाश बाबूलाल, सजंय शंकरलाल,आदि को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में शामिल समाजजन लुणचंद, मोतीलाल, गिरधारी, कृष्णा, गोविंद, राहुल, अंतिम, संदीप, राहुल, अंकित, सौरभ, सत्यम, निखिल, लखन, मोहित, रोहित, हरगोविंद आदि समाजजन बैठक शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*