Posts

Showing posts from June, 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर कुक्षी में विजय स्तंभ से लेकर पुलिस थाने तक "रन फाॅर नेचर" रैली का आयोजन किया गया।

Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर कुक्षी में विजय स्तंभ से लेकर पुलिस थाने तक "रन फाॅर नेचर"  रैली का आयोजन किया गया। कुक्षी-5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर विकासखंड कुक्षी में विजय स्तंभ से लेकर पुलिस थाने तक "रन फाॅर नेचर"  रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम नवजीवन पवार ,सीईओ मैडम सचि जैन , एवं सीएमओ मिश्रा जी एवं समस्त शासकीय विभाग के कर्मचारी अधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस दौड़ में भाग लिया। साथ ही पौधारोपण प्रतीक स्वरूप पुलिस थाना में किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में पौधारोपण किए गए इस तरह इस कार्यक्रम पूजा ने जागरूकता के तौर पर लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

गंधवानी की दानपात्र टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण व गरीब बच्चों को ठंडाई वितरित की गई।

Image
गंधवानी की दानपात्र टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण व गरीब बच्चों को ठंडाई वितरित की गई। गंधवानी-गंधवानी की दानपात्र टीम के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण दानपात्र टीम के द्वारा किया गया सभी से अपील की गई यह अपने जीवन में आप सब भी पौधारोपण करें पर्यावरण को बचाएं व सभी ने एक संकल्प लिया अपने-अपने घर पर एक पौधा लगाकर उस पौधे की देखभाल करेंगे गायत्री शक्तिपीठ के पंडित प्रकाश चौहान ने भी पर्यावरण के बारे में जानकारी दी दानपात्र टीम के द्वारा गंधवानी के बारिया में गरीब बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई ।इसमें दानपात्र टीम की पीयू गुप्ता, पूजा मालवीय, राहुल राठौर, संगीता मालवीय, आयुष मालवीय, सपना पवार, स्नेहा गुप्ता आदि उपस्थित थे।