गंधवानी की दानपात्र टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण व गरीब बच्चों को ठंडाई वितरित की गई।
गंधवानी की दानपात्र टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण व गरीब बच्चों को ठंडाई वितरित की गई।
गंधवानी-गंधवानी की दानपात्र टीम के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण दानपात्र टीम के द्वारा किया गया सभी से अपील की गई यह अपने जीवन में आप सब भी पौधारोपण करें पर्यावरण को बचाएं व सभी ने एक संकल्प लिया अपने-अपने घर पर एक पौधा लगाकर उस पौधे की देखभाल करेंगे गायत्री शक्तिपीठ के पंडित प्रकाश चौहान ने भी पर्यावरण के बारे में जानकारी दी दानपात्र टीम के द्वारा गंधवानी के बारिया में गरीब बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई ।इसमें दानपात्र टीम की पीयू गुप्ता, पूजा मालवीय, राहुल राठौर, संगीता मालवीय, आयुष मालवीय, सपना पवार, स्नेहा गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment