Posts

Showing posts from December, 2023

धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग

Image
* धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग* धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे दो कार व दो अन्य वाहन को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते चारों वाहनों में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लिया ग्रामीणों ने बताया कि कार व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही सवार है। मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची। फिलहाल आग में जन हानि को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। अब मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची है। इसमें एक बाइक भी चपेट में आई है। फिलहाल इस हादसे में कौन लोग फंसे हुए हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*

Image
*एमपी सीएम मोहन यादव* उज्जैन -सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख. सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री. सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. सन् 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य. सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य. सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी, सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य. सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सन् 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य, सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्रा...

*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इतनी माथा पच्ची क्यों ?*

Image
*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इतनी माथा पच्ची क्यों ?* *शिवराज नहीं तो कैलाश विजयवर्गीय* भोपाल ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम जनता में लोकप्रियता को नहीं नकारा जा सकता है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भी जिस प्रकार का प्रचंड बहुमत आया है उसकी उम्मीद नहीं लगाई गई थी किंतु शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक समीकरण जिसमें लाडली बहन योजना, दीपावली पर मिठाई, गरीबों को चप्पल जूते और छतरी और किसानों को ₹6000 अतिरिक्त प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाना इस प्रचंड बहुमत का कारण बन गया उम्मीद से ज्यादा विधायक बने ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए बहनों के लाडले मामा पर कोई आंच आती है तो वह लोकसभा के लिए दुख की बात ना हो जाए वैसे प्रदेश स्तर पर शिवराज सिंह को अलग करना ही हो तो आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से अच्छा नेतृत्व प्रदेश को मिलना मुश्किल की बात है अब किसी प्रकार की माथा पच्ची की आवश्यकता नहीं है अन्यथा मालवा निमाड़ आदि अनेक क्षेत्रों में लोकसभा में खामियाना भाजपा को सहन करना पड़ेगा