धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग

*धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग*


धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे दो कार व दो अन्य वाहन को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते चारों वाहनों में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लिया

ग्रामीणों ने बताया कि कार व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही सवार है। मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची। फिलहाल आग में जन हानि को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। अब मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची है। इसमें एक बाइक भी चपेट में आई है। फिलहाल इस हादसे में कौन लोग फंसे हुए हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*