धार व इन्दौर शहर के कुख्यात इनामी स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी को पकड़ने में मिली सायबर क्राईम धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस को सफलता


 धार व इन्दौर शहर के कुख्यात इनामी स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी को पकड़ने में मिली सायबर क्राईम धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस को सफलता
 आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस जप्त।
 आरोपी पर थाना कोतवाली धार में 07 प्रकरण, थाना कुक्षी में 03 प्रकरण तथा इन्दौर जिलें के थाने सदरबाजार में 02 प्रकरण, थाना भंवरकुआ में 01 प्रकरण, छोटी ग्वालटोली में 01 प्रकरण कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध है। 
 धार जिलें को अपराध मुक्त रखने के उद्देश्य से लम्बे समय से विभिन्न थानों के अपराधों में फरार चल रहे स्थाई इनामी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री कमल सिंह पंवार के साथ-साथ सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को आवष्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 20.01.2021 को सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना कुक्षी के अपराधों में फरार इनामी बदमाश अनुराग उर्फ बबलू पिता स्व. अवन्तिका प्रसाद तिवारी इन दिनों अवैध हथियार की तस्करी में संलिप्त है तथा किसी अपराध की नियत से देषी कट्टा व कारतूस लिए फिल्टर प्लांट दिलावरा रोड़ के पास खडा हुआ है, यदि इसे तत्काल पुलिस द्वारा नही पकडा गया तो कोई गंभीर अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना है।  
  मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली श्री कमलसिंह पवार को भी सूचना से अवगत कराया गया। 
सायबर क्राईम धार टीम एवं थाना कोतवाली धार टीम द्वारा तत्काल फिल्टर प्लांट दिलावरा रोड़ पहुची, जहा मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम अनुराग उर्फ बबलू पिता स्व. अवन्तिका प्रसाद तिवारी जाति ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी मकान नम्बर एमआईजी 2/214 दीनदयालपुरम थाना कोतवाली जिला धार का होना बताया। 
व्यक्ति की जामा तलाशी लेते उसके पास से टीम को एक 315 बोर का देशी कट्टा व 30 नग जिंदा कारतूस मिले, जिसका लायसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी अनुराग के कब्जे से टीम द्वारा एक 315 बोर का देशी कट्टा व 30 नग जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी अनुराग को थाना कोतवाली लाया गया तथा आरोपी अनुराग के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 49/21 दिनांक 20.01.2021 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी अनुराग तिवारी थाना कुक्षी के अपराध क्रमांक 212/10 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 270/09 धारा 379, 411 भादवि में पिछले 05 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय कुक्षी द्वारा स्थाई वारंट जारी किये थे, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

1. थाना कुक्षी के अपराध क्रमांक 212/10 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी की गिरफ्तारी पर श्री एम.ए. खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुक्षी द्वारा दिनांक 21.11.2011 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। 
2. थाना कुक्षी के अपराध क्रमांक 270/09 धारा 379, 411 भादवि में फरार स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी की गिरफ्तारी पर श्रीमती दुर्गा सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुक्षी द्वारा दिनांक 30.07.2015 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। 
आरोपी शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है उसके द्वारा वर्ष 2003 से वर्ष 2010 तक धार जिलें में विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध है तथा वर्ष 2010 के बाद आरोपी धार शहर छोडकर इन्दौर चला गया था। जिला इन्दौर में आरोपी का अपराधिक रिकार्ड चेक करते वह थाना भंवरकुआ, थाना छोटी ग्वालटोली व थाना सदर बाजार में पूर्व में भी पकडा जा चुका है तथा थाना सदर बाजार के अपराध क्रमांक 248/20 34(2) आबकारी एक्ट में भी फरार चल रहा है, जिस पर इनाम उद्घोषित है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना थाना सदरबाजार जिला इन्दौर को दी गई है। 

आरोपी अनुराग तिवारी को पकड़ने में सायबर क्राईम प्रभारी संतोष पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, आर. गुलसिंह, आर. राजेश, आर. बलराम, आर. संग्राम, आर. राहुल, आर. प्रशांत एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री कमल सिंह पवार, प्रआर. निलेश, प्रआर. गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
आरोपी अनुराग उर्फ बबलु पिता स्व. अवन्तिका प्रसाद तिवारी निवासी दीनदयालपुरम कालोनी धार का पूर्व अपराधिक रिकार्ड निम्नांनुसार है-
 
क्रमांक जिला थाना अपराध क्रमांक धारा
01. धार कोतवाली 626/10.11.03 379 भादवि
02. धार कोतवाली 277/29.04.04 307 भादवि
03. धार कोतवाली 538/06.08.04 307 भादवि
04. धार कोतवाली 276/13.05.05 13 जुआ एक्ट
05. धार कोतवाली 531/23.08.05 392 भादवि
06. धार कोतवाली 532/23.08.05 392 भादवि
07. धार कोतवाली 270/27.03.09 379 भादवि
08. धार कुक्षी 287/06 341,294,323 भादवि
09. धार कुक्षी 270/09 379,411 भादवि
10. धार कुक्षी 212/10 25,27 आर्म्स एक्ट
11. इन्दौर सदर बाजार 248/20 34(2) आबकारी एक्ट
12. इन्दौर सदर बाजार 196/12 323,507,442 भादवि
13. इन्दौर भँवरकुआ 493/11 379 भादवि
14. इन्दौर छोटी ग्वाल टोली 28/20 323,294,506,427 भादवि
15. धार कोतवाली 49/11 25, 27 आर्म्स एक्ट

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*