मकर सक्रांति पर्व को लेकर विद्युत मंडल की अपील
*मकर सक्रांति पर्व को लेकर विद्युत मंडल की अपील*
कुक्षी-सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत करवाया जाता है कि अभी वर्तमान समय मे मकर संक्रांति का महापर्व आने वाला है ,जिसके अंतर्गत सभी छोटे बच्चे बडे सभी पतंगबाजी पतंग उड़ाकर अपना मनोरंजन कर रहे है,,,
विद्युत विभाग का आप से निवेदन है कि पतंग उड़ाते समय विशेष ध्यान रखे कि किसी भी 11 केव्ही लाइन या एलटी लाईन या विद्युत तारो में फसी पतंग को निकालने हेतु लोहे का पाइप,रॉड,सरिया, तार इत्यादि विद्युत सुचालक का प्रयोग कर अपनी जान को खतरे में ना डाले,,,
पतंग तो नयी आ जायेगी परन्तु आप अपने परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है,,,,
विशेषकर बच्चो को ऐसा करने से रोकने के लिए पूर्व में ही समझा देवे,,,,वे अज्ञानता वश विद्युत तारो के साथ छेड़छाड़ कर बैठते है,,,,
कुछ दिन पूर्व भी एक घटना पतंग को उतारते समय घटित हो गयी थी,,,
आप सभी से निवेदन है बच्चों का विशेष ध्यान रखे उन्हें विद्युत तारो से दूर रहने के लिए जानकारी देवे साथ ही छतों की मुंडेरों को उचाई तक बनवाये,,ताकि किसी अनहोनी घटना का कोई विकल्प ना रहे,
Comments
Post a Comment