सिद्धाश्रम के रूप में मिली नर्मदा परिक्रमा वासियो को नई सौगात
परिक्रमा वासियो के लिए रहेगी रहने एवम खाने की उत्तम व्यवस्था
कुक्षी मां नर्मदा के किनारे प्रकति की सुरम्य वादियों में बसे ग्राम गेहलगाव में नर्मदा परिक्रमा वासियो के लिए सर्व सुविधा युक्त सिद्धाश्रम के रूप में नई सौगात मिली है । भक्ति भाव से ओत प्रोत मां नर्मदा के भक्त लगातार पैदल चलते हुए परिक्रमा पथ से गुजरते है । ऐसे में परिक्रमावासियो के लिए जगह जगह ठहराने एवम भोजन की व्यवस्था भक्तजन करते है । इसी क्रम में युवा समाजसेवी एवम टेक्स एडवोकेट तथा हीरा पैलेस के मालिक ओम प्रकाश सोनी ने भी कुक्षी के समीप नर्मदा परिक्रमा पथ पर स्थित ग्राम गेहलगाव में सिद्धाश्रम के रूप में सर्व सुविधा युक्त आश्रम का निर्माण किया है जिसमे ठहरने एवम भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी ।
इस आश्रम का विधिवत उद्घाटन श्री श्री 1008 महंत श्री ब्रजमोहन दस जी महाराज नर सिंह मंदिर बाग के श्री कमलो द्वारा फीता काट कर एवम पूजन पाठ कर किया गया । इस अवसर पर महंत श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि परिक्रमा वासियो की सेवा का फल मा नर्मदा की परिक्रमा के बराबर मिलता है । उन्होंने आश्रम के संचालक ओम प्रकाश सोनी और उनके पुत्र आदित्य सोनी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोगो का यह कार्य धर्म को प्रोत्साहित करने वाला है एवम मा नर्मदा आपके जीवन को पुनीत कर आलोकित करेगी ।
उल्लखनीय है कि सिद्धाश्रम कडमल से मात्र 1 किलोमीटर दूर गेहलगाव में मुख्य परिक्रमा पथ पर स्थित है ।आश्रम में शिव मंदिर के अलावा विशाल परिसर भी है । प्रकृति की गोद मे बसा यह आश्रम निश्चित ही परिक्रमवासियो के लिए आरामदायक एवम सकून भरा होगा ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद जी सोनी पप्पूजी , रोगिकल्याण समिति के पूर्व सदस्य रामेश्वर जोजावर ,युवा उद्योगपति जितेंद्र सोनी , समाजसेवी पुरषोत्तम सोनी पत्रकार गोपाल सोनी , सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आभार आश्रम के संचालक ओमप्रकाश सोनी द्वारा किया गया ।
Comments
Post a Comment