श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. वरिष्ठो का स्वागत एवं साख संस्था कैलेण्डर का विमोचन
श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. वरिष्ठो का स्वागत एवं साख संस्था कैलेण्डर का विमोचन
धार- श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. के पूर्व निर्माण समिति अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल परमार का जन्मदिन बाहर से आये समाज के वरिष्ठों का स्वागत अभिनंदन कर मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रघुनाथ जाधव पूर्व अध्यक्ष, अतिथि श्री गेंदालाल टाकोलिया जीटी रामी माली साख संस्था अध्यक्ष, श्री यादवलाल चोहान पूर्व प्रदेष अध्यक्ष थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम एवं पितृ पुरूष महात्मा फुले के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर श्री राम स्तुती का गायन हुआ। पष्चात श्री परमार ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
बाहर से पधारे समस्त समाज वरिष्ठो ने परमार का स्वागत सम्मान कर शाल श्रीफल, साफा बांधकर स्वागत अभिनंदन किया।
श्री गेंदालाल टाकोलिया जीटी संस्था अध्यक्ष एवं श्री राजेष हारोड संस्था उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में पुरे प्रदेष में साख संस्था खोलने का आहवान करते कहा कि हमारे समाज में छोटे-छोटे किसान एवं छोटे छोटे व्यापारी को सदस्य बनाकर हम उन्हें लोन प्रदान कर उनका जीवन स्तर उपर उठा सकते है और जहा भी हमारी आवष्यकता होगी वहा हमारी संस्था के कार्यकर्ता पहुचकर आपको सहयोग देने को तैयार है।
इसी अनुपालन में पीपलरावा से पधारे श्री यषवंत नेहरू ने कहा कि हमारा क्षैत्र इस कार्य को करने के लिए उत्साहित है। वह हम लोग मिलकर साख संस्था की नीव डालेंगे ऐसा ही श्री पुष्पराज चौहान एवं श्री राजेष बारोड सोनकच्छ ने भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम में वनमाली पत्रिका एवं रामीमाली साख संस्था के केलेण्डर का विमोचन प्रदेष से आऐ वरिष्ठ समाजजनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री गजानंद रामी ने करते हुए समाजजनों से आहवान किया गया कि हम हमारे क्षेत्रों में साख संस्था डाले व समाज के निचले तबके की मदद करे। अंत में आभार श्री दुर्गेष वर्मा ने माना। इस समारोह में पुरे प्रदेष से लगभग 300 लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया।
श्री गणेष हारोड, श्री जयराम हारोड, श्री जगदीष परमार, श्री बाबुलाल चौहान, श्री लक्ष्मीनारायण चावडा, श्री घनष्याम मकनावा, श्री रामप्रसाद (राम) हारोड, श्री मोहनलाल डोडिया पहलवान, श्री मनोहर चावडा एडव्होकेट, श्री ओमप्रकाष हारोड, श्री लालचंद मकवाना, श्री पुरूषोत्तम चौहान, श्री मुकेष मकवाना, श्री कमल डोडिया, आदि द्वारा बताया गया कि संस्था के माध्यम से सदस्यों को लाभ पहुचाया जावे।
Comments
Post a Comment