राजगढ़ के जयदर्शन रावत ने बढ़ाया मान
राजगढ़ के जयदर्शन रावत ने बढ़ाया मान
सीएससी ओलंपियाड परीक्षा में हासिल किया राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान
सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलंपियाड ई-गवर्नेंस एवं डिजिटल इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा में राजगढ़ जिला धार के मेधावी छात्र जयदर्शन रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार जीता।
जयदर्शन रावत को बायोलोजी ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक मिलने से लेपटॉप एवं फिजिक्स ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टेबलेट भी पुरस्कार स्वरूप सीएससी ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। पुरे भारत में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान हासिल कर जयदर्शन रावत ने अपने परिजनों एवं अपने विद्यालय शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल,धार को गौरवान्वित किया हैं। ओलंपियाड का परिणाम सोमवार को आनलाइन वेबिनार के माध्यम से वेबसाइट पर घोषित किया। जयदर्शन के पिता संतोष रावत 34वीं बटालियन में आरक्षक हैं। जिन्हें पुलिस डियुटी से बहुत कम ही समय बच्चों से मिलने के बावजूद मोबाइल से ही सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं।वे धार जिले के छोटे से नगर राजगढ़ तहसील सरदारपुर के निवासी हैं।अपने पिता जी के मार्गदर्शन में अनेक प्रकार के शासकीय/अशासकीय विभागों की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेते हैं।
उन्हें इसी वर्ष संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान, भोपाल की महापुरुषों संबंधित प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पांच हजार नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा एमपी गवर्नमेंट क्विज, भारत सरकार इसरो क्विज, खेल एवं युवक कल्याण विभाग क्विज, फिट इंडिया क्विज के अलावा जयदर्शन ने भोपाल में बाक्सिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर धार कलेक्ट्रेट के सीएससी ई-गवर्नेंस विभाग से डीसी रवि सर एवं दिनेश पटेल तथा शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल धार के प्राचार्य संजय शुक्ला और समस्त शिक्षकगणों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment