वन मंत्री ने विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का किया लोकार्पण।

वन मंत्री ने विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का किया लोकार्पण।
---
20 उत्पाद विक्रय के लिये रहेंगे उपलब्ध

भोपाल-वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विपणन प्रक्रिया अपनाये जाने से इन उत्पादों की पहुँच प्रदेश के सभी अंचलों के साथ अन्य प्रदेशों में होगी। वन मंत्री मंत्रालय में विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का लोकार्पण कर रहे थे।

वन मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन विपणन की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अमेजान ऑनलाइन विपणन मंच पर 20 उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विंध्य हर्बल्स के उत्पादों के विक्रय केन्द्रों का जिला और ब्लॉक स्तर पर विस्तार किया जाना चाहिये। उन्होंने इसके लिये विभाग को स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिये।

लघु वनोपज प्र-संस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र (एमएफपी पार्क) बरखेड़ा पठानी भोपाल के सीईओ श्री विवेक जैन ने बताया कि कुछ चुनिंदा उत्पाद च्यवनप्राश, शहद, इम्युनिटी बूस्टर किट, गिफ्ट पैक, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय चूर्ण, सफेद मूसली चूर्ण, पौष्टिक चूर्ण और पीड़ाहारी तेल इत्यादि को ऑनलाइन विपणन मंच पर लाया गया है। 20 उत्पादों के बाद 50 उत्पादों तक बढ़ाये जाने की योजना को हाथ में लिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, पीसीसीएफ श्री राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*