मोटर साईकिल चोरी कर अवैध शराब का अवैध परिवहन करने वालो पर शिकंजा
मोटर साईकिल चोरी कर अवैध शराब का अवैध परिवहन करने वालो पर शिकंजा
गंधवानी /दो शातिर मोटर साईकिल चोर, चोरी की हुई दो महंगी अपाचे मोटर साईकिलों से अवैध
शराब 140 (70+70) लीटर का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार |
(1). माह जनवरी 2021 में थाना गंधवानी में चोरी हुई 7 मोटर साईकिलों मे से 4 मोटर साईकिले बरामद करने मे थाना
गंधवानी पुलिस को मिली विशिष्ट सफलता।
(2), दिनांक 23.01.21 को बलवारी मंदिर गंधवानी से थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 49/21 धारा 379 भादवि मे चोरी
गई सवा लाख रुपये किमती अपाचे मोटर साईकिल क्र MP 09 XB 1017 को शातिर चोर लोकेश पिता रकसिंह भील उम्र
20 साल निवासी बोरडाबरा के मय अवैध शराब 70 लीटर सहित बरामद करने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता।
(3). दिनांक 30.12.20 को थाना बगदून (पिथमपुर) क्षेत्र के अप क्र 15/21 धारा 379 भादवि में चोरी गई सवा लाख रुपये
किमती अपाचे मोटर साईकिल क्र MP 09 W0616 को शातिर चोर करण पिता मडिया जाति भील उम्र 25 साल
निवासी कस्थली थाना मनावर के मय अवैध शराब 70 लीटर सहित बरामद करने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता।
(4). आरोपी गण तेज रेसिंग महंगी मोटर साईकिले चुराकर उनका इस्तेमाल अवैध शराब का अवैध परिवहन करने एंव
मोटर साईकिल की तेजगति का पुलिस को छकाने । भागने आदि मे उपयोग करते थे।
घटना का संक्षिप्त विवरण -
(1) घटना दिनांक 25.01.21 को मुखबीर सूचना पर गरवाल फाटा गंधवानी पर नाकाबंदी की जिसमे एक व्यक्ति अपाचे मोटर साईकिल जिस
पर पीछे दो नीले रंग की प्लास्टिक की केन लटकाकर आता हुआ दिखा जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना
नाम लोकेश पिता रकसिंह भील उम्र 20 साल निवासी बोरडाबरा का होना बताया व उक्त अपाचे मोटर साईकिल पर दोनो नीले रंग की केनो
(प्रत्येक केन मे कुल 35 - 35 लीटर) मे कच्ची शराब का होना पाया । उक्त मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी होना एव गाडी चोरी की
होना पाई गई। जिस पर थाना गंधवानी पर अपराध क्र 52/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 420, 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना मे लिया गया।
:- दौराने अपराध विवेचना यह तथ्य प्रकाश मे आया कि उक्त जप्तशुदा अपाचे मोटर साईकिल को आरोपी लोकेश पिता रकसिंह भील नि
बोरडाबरा गंधवानी द्वारा घटना दिनांक 23.12.20 को बलवारी मंदिर गंधवानी से चोरी किया गया था एंव उक्त मोटरसाईकिल चोरी के संबंध
मे फरियादी मिथुन पिता रायसिंह मोरे भिलाला निवासी रालामण्डल इन्दौर ने थाना गंधवानी पर अप क्र 49721 धारा 379 भादवि का
अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।
(2) घटना दिनांक 26.01.21 को मुखबीर सूचना पर तहसील फाटा गंधवानी पर नाकाबंदी की जिसमे एक व्यक्ति अपाचे मोटर साईकिल जिस
पर पीछे दो नीले रंग की प्लास्टिक की केन लटकाकर आता हुआ दिखा जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना
नाम करण पिता मडिया भील निवासी कस्थली मनावर का होना बताया व उक्त अपाचे मोटर साईकिल पर दोनो नीले रंग की केनो (प्रत्येक
केन मे कुल 35 - 35 लीटर) मे हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब का होना पाया। उक्त मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी होना पाई
गई। जिस पर थाना गंधवानी पर अपराध क्र 55/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 420 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
:- दौराने अपराध विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त जप्तशुदा अपाचे मोटर साईकिल को आरोपी करण पिता मडिया भील निवासी
कस्थली मनावर द्वारा घटना दिनांक 30.12.20 को सेक्टर नम्बर 03 पीथमपुर से चोरी किया गया था एंव उक्त मोटर साईकिल चोरी के संबंध
मे फरियादी रितिक पिता देवकरण कनासिया निवासी पिथमपुर ने थाना पिथमपुर पर अप क 15/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध
कराया गया है।
उल्लेखनीय कार्यवाही - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार हत्या, लूट, डकैती. एंव महिला संबंधी अपराध के फरारशुदा
आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि नीरज
बिरथरे द्वारा अपनी टीम के साथ थाना गंधवानी के अप क्र 52/21 धारा 34(2) आब एक्ट, 420, 379 भादवि के आरोपी लोकेश पिता रकसिंह
भील उम्र 20 साल निवासी बोरडायरा को चोरी की मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट एवं 70 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया उक्त
आरोपी से थाना गंधवानी के अपराध क्र 49/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गई अपाचे मोटर साईकिल की फार्मल जप्ती की गई इसके साथ ही थाना
गंधवानी के अप क्र 55/21 धारा 34(2) आब एक्ट 420, 379 भादवि में आरोपी करण पिता मडिया भील 25 साल निवासी कस्थली मनावर को
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना पिथमपुर से चोरी गई अपाचे मोटर साईकिल एंव 70 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी उनि नीरज बिरथरे के साथ सउनि नारायणसिंह कटारा, प्र आर 138 नरसिंह सैन्चा, प्र आर
Comments
Post a Comment