मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात डंपर से टकराने से हुई मौत*
*मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात डंपर से टकराने से हुई मौत*
कुक्षी-आज करीब 7:15 बजे अंबाडा में बाइक और अज्ञात डंपर की भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी निलेश 14 वर्ष, रितेश 17 वर्ष, अपने घर बड़गांव से लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे डंपर से टकराने से मौका स्थल पर एक युवक की मौत हो गई वही एक युवक को उपचार के लिए कुक्षी लाया जा रहा था तभी रास्ते में युवक ने अपना दम तोड़ दिया बताया जाता है घटना की जानकारी को लेकर थाना प्रभारी कमल गहलोत घटनास्थल पर पहुंचे वही घटनास्थल से अज्ञात डंपर वाहन मौका स्थल से फरार हो गया
Comments
Post a Comment