कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए वालेंटियर का किया गया सम्मान

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए वालेंटियर का किया गया सम्मान

      गंधवानी।  वैश्विक कोरोना महामारी में जनसेवा के उद्देश्य को लेकर जनअभियान परिषद के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा को तथ्य को चरितार्थ करते हुए संकटकाल में भीड़ को नियंत्रित करते हुए निस्वार्थ भाव से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया लाँक डाउन के समय पूरे समय बैंको एवं कियोस्क सेंटर पर भारी भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाइजर का पालन करवाया गया एवं कोरोना महामारी की ग्रामीणजनों को समझाईश दी गई,कोरोना के समय जब सभी को घरों में रहने की सलाह दी जा रह थी उस समय जनअभियान परिषद ने कोरोना वालेंटियर की जिम्मेदारी दी गई 

    एवं मानव सेवा में उत्कृष्ट कार्य किए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी मनावर के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालेंटियर को तहसीलदार सुनील जी करवरे,जिला पंचायत सदस्य करण जी रावत,जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय दयाराम जी मुवेल के हाथों से  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित वालेंटियर राकेश जी मोटसरा, कृष्णा जी राठौड़,विपिन जी डाबी, भारत जी डोडवे, मनीष जी आमले, बच्चन जी सोलंकी, दिनेश जी मुवेल,रविंद्र जी सोंलकी, अनिल जी चौहान,राजू जी,आदि का सम्मान किया गया इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*