मुख्यमंत्री ने की वर्चुअल तरीके से बड़वानी की जशोदाबाई से चर्चा
बड़वानी 19 जनवरी 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रदेश के 10285 हितग्राहियों के खाते में 224.08 करोड़ रूपये की राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़वानी जिले के 339 हितग्राहियों के खाते में भी 758 लाख रूपये की राशि, उनके खाते में वितरित की । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योजना के तहत लाभान्वित होने वाली बड़वानी की श्रीमती जशोदाबाई कुशवाह से भी वर्चुअल चर्चाकर उसे योजना से मिले लाभ के बारे में जाना।
मंगलवार को मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था नगर पालिका परिसर बड़वानी में की गई थी। जहाॅ पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, योजना के तहत लाभान्वित हुये हितग्राहियो के साथ बैठकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने योजना के तहत 2 लाख की अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित श्रीमती जशोदाबाई से भी चर्चाकर उन्हें राशि मिलने में कोई परेशानी तो नही आई पूछा गया। इस पर श्रीमती जशोदाबाई ने बताया कि उन्हें राशि प्राप्त करने में एवं अन्य योजना से लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी नही आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीमती जशोदाबाई से उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी हाल-चाल जानकर उन्हें बड़े भाई के समान सुझाव दिया कि वे इस राशि का उपयोग, अपने सब्जी बेचने के व्यवसाय को बढ़ाने में करें। जिससे उन्हें स्थाई रोजगार मिल सके। इस पर श्रीमती जशोदाबाई ने भी मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे उनकी सलाह एवं सुझाव पर अवश्य अमल करेगी ।
Comments
Post a Comment