*आदिम जाति कल्याण विभाग ने शिक्षकों को दिया नए वर्ष का तोहफा*
*आदिम जाति कल्याण विभाग ने शिक्षकों को दिया नए वर्ष का तोहफा*
*293 शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ*
धार। आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपने विभाग के 293 शिक्षकों को क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ नये वर्ष में दिया है। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न शालाओं में कार्यरत शिक्षक, अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को 12 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने पर 293 शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान तथा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनवृद्धि के आदेश जारी किये गए हैं।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त बृजेश चंद्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी किये गए आदेश में जिले के 257 सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक क्रमोन्नति से लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार शिक्षकीय संवर्ग में 12, 24 औऱ 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कुल 36 कर्मचारियों को क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।
सहायक आयुक्त पाण्डेय ने समस्त संकुल प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी शिक्षक, कर्मचारी उक्त लाभ से वंचित रह गया हो तो समस्त कर्मचारियों के प्रस्ताव वांछित अभिलेखों के साथ अविलंब अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। ताकि शेष कर्मचारियों को भी पात्रता अनुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके।
Comments
Post a Comment