*ग्राम कुडदीपुरा में सिंदा ताड़ी पीने से 10 व्यक्ति हुए बीमार, तीन व्यक्तियों को उपचार के लिए बड़वानी किया रेफर एक की हुई मौत*
*ग्राम कुडदीपुरा में सिंदा ताड़ी पीने से 10 व्यक्ति हुए बीमार, तीन व्यक्तियों को उपचार के लिए बड़वानी किया रेफर एक की हुई मौत*
*कुक्षी पुलिस कर रही है मामले की जांच*
कुक्षी-कुक्षी क्षेत्र के ग्राम कुडदीपुरा में बीती देर रात सिंधा ताड़ी पीने से 10 लोग गंभीर रूप से बीमार हुए जिन्हें उल्टी दस्त एवं अस्वस्थ होने के चलते उपचार को लेकर स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी लाया गया जिनका स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत डॉक्टर सुनील कुरील ने तत्परता दिखाते हुए उनका बीमार व्यक्तियों का उपचार किया
सिंधा ताड़ी पीने से 10 लोग अस्वस्थ हुए जिसमें तीन व्यक्तियों को बड़वानी रेफर किया गया बड़वानी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई सात व्यक्तियों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी पर किया जा रहा है
जिसमें केला बाई पति गणपत 60 वर्ष ,बारकी पिता मदन 15 वर्ष ,ममता पिता विक्रम 14 वर्ष ,hi जाम सिंह 60 वर्ष, सादरी बाई पति मदन उम्र 35 वर्ष, वेचलिया पिता मदन 15 वर्ष बड़वानी रेफर किया गया, निर्भय सिंह पिता पदम 20 वर्ष, ज्योति पिता मुकेश 22 वर्ष, प्रधान पिता मुकाम बड़वानी उपचार के दौरान रखती हुई, कुसुम प्रधान 35 वर्ष बड़वानी रेफर किया गया, घटना की जानकारी मिलते ही कुक्षी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं मामले की जानकारी ली, यह सभी ताड़ी पीने वाले व्यक्ति ग्राम कुडदीपूरा के हैं
स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में 7 मरीजों का उपचार किया जा रहा है उपचार किए जा रहे मरीजों की स्थिति ठीक बताई जा रही है
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया बीती देर रात नीरा पीने से 10 व्यक्तियों के बीमार होने के बाद कुक्षी पुलिस लगातार ग्राम वासियों से चर्चा कर रही है एवं मामले की जांच की जा रही है वही यह मामला फूड प्वाइजनिंग का जानकारी में आ रहा है
Comments
Post a Comment