गंधवानी में 445 बेराजगारों ने पंजीयन कराया 412 का हुआ चयन, आयोजन रहा फीका

गंधवानी में 445 बेराजगारों ने पंजीयन कराया 412 का हुआ चयन, आयोजन रहा फीका

धार 12 फरवरी  2021/  विकासखण्ड गंधवानी में शुक्रवार को जनपद पंचायत परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 7 कम्पनीया भाग लिया। जिसमें प्रतिभा सिन्टेक्स, एसआईएस नीमच, नवभारत फर्टीलाईजर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सदगुरू सीमेन्ट(मनावर व गंधवानी), यशस्वी ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा निगम शामिल रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कमला धार्वे रही। कार्यक्रम में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व  दिव्या पटेल, तहसीलदार सुनिल कश्वरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शचि जैन, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन अर्पणा पाण्डेय मौजूद रही।
इस अवसर पर मंच से प्रतिकात्मक रूप से प्रतिभा सिन्टेक्स के द्वारा  मेले में चयनित बेराजगार युवतियों को मंच के माध्यम से 10 जाब आफर लेटर दिये गये। मेले में जनपद क्षेत्र के 445 बेराजगार युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 412 को बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक रूप से चयनित किया गया। जिसमें बेरोजगार युवतियों का पंजीयन कर प्राथमिक चयन कर जॉब आफर लेटर उपस्थित कम्पनियों द्वारा दिये गये । जिसमें प्रतिभा सिन्टेक्स 180, एसआईएस नीमच 27, नवभारत फर्टीलाईजर 54, अल्ट्राटेक सीमेंट 64, सदगुरू सीमेन्ट(मनावर व गंधवानी) 25, यशस्वी ग्रुप 45, भारतीय जीवन बीमा निगम 17 आदि के द्वारा बेरोजगार युवक-युवतिया का चयन किया गया।

कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों ने दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम स्थल पर कई जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे जिसके कार्यक्रम स्थल पर कई कुर्सियाँ खाली रही व कार्यक्रम फीका - फीका लगा

 

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*