गंधवानी की बेटी ने नेपाल मे सिल्वर मेडल हासिल किया
गंधवानी - भारत और नेपाल की इंडो अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गंधवानी की होनहार बेटी भुवी गोरव मेहरवाल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत मेडल हासिल किया मनावर परफेक्ट अकैडमी में पढ़ने वाली भुवी 7 wonders club की ओर से अपनी टीम लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नेपाल पहुंचे थे नगर की इस होनहार बेटी की उपलब्धि पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं इष्ट मित्रों ने बेटी को बधाई दी।
Comments
Post a Comment