सटोरियों द्वारा दी गई वरिष्ठ पत्रकार को धमकी,म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन* ।
सटोरियों द्वारा दी गई वरिष्ठ पत्रकार को धमकी,म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन* ।
गन्धवानी- *धार जिले के ग्राम बाग में अवैध गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ खबर चलाना पत्रकारो के लिये खतरा बनता जा रहा है जी हा ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है ग्राम बाग के वरिष्ठ पत्रकार एवं म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी मदन काबरा जी ने अपनी कलम से अवैध गतिविधि संचालित होने की प्रामाणिक खबर चलाकर प्रशासन को आईना दिखाया तो सट्टे जुए का संचालन करने वाले आकाओं ने खुले रूप से मदन काबरा जी को जान से मारने की धमकी दी साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों ने मदन काबराजी की छवि को धूमिल करने के लिए शोसल मीडिया पर अनर्गल झूठे,भृमित करने वाली पोस्ट शेयर की गई है ऐसे तत्वों के खिलाफ आज गन्धवानी की आँचलिक पत्रकार संघ की ईकाई द्वारा गन्धवानी थाना प्रभारी महोदय नीरज बिरथरे को पुलिस अधीक्षक के नाम त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया,ज्ञापन का वाचन म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने किया इस अवसर पर पत्रकार संघ के जिला महासचिव जितेश चौहान,तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष विक्रमसिंह डाबी,रवि काग स्वदेश,गौरव बर्फा,नितिन बर्फा,राजेन्द्र जैन,मनीष आमले,धारेश्वर शर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे* ।
Comments
Post a Comment