उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण

उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण
      धार/
प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गत दिवस उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन जिले में 7 स्थानों पर किया है। प्रशिक्षण में प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेश के समस्त विक्रेताओं तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी तथा उपभोक्ता केन्द्रीत बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार संचालक द्वारा भी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को अपडेट करने के संबंध में तथा विक्रेताओं को समय पर दुकान खोलने तथा पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इस प्रशिक्षण में जिले के कुल 554 विक्रेताओ के साथ-साथ खाद्य विभाग से जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एन. मिश्रा के साथ समस्त क्षेत्रिय अधिकारी, सहकारिता विभाग से उपायुक्त, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, म.प्र. वेयरहाउसिंग कार्पो. तथा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी एवं विभाग के जिला तकनीकी सहायक, हेमरिया जमरा ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित विषय-वस्तु का प्रशिक्षण सफलतापूर्व प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*