"सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी ने शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये प्रयासों की सराहना
"सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी ने शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये प्रयासों की सराहना
धार - धार जिले के गंधवानी तहसील के एक बहुत ही पिछड़े वन ग्राम कोदी के एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक श्री प्रवीण आमले द्वारा लॉक डाउन में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अथक प्रयासों को "सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी द्वारा की गई सराहना. इसकी जानकारी "सरकारी स्कूल" के फाउंडर श्री अभिषेक रंजन द्वारा दी गई. अभिषेक जी ने इसमे प्रवीण आमले के समक्ष आने वाली समस्याओं व उन समस्याओ का निराकरण के बारे में जानकारी दी है. आप भी नीचे दी गई लिंक पर जाकर
यह सभी देख सकते हैं
Comments
Post a Comment