मै भी कोरोना वालेंटियर अभियान को लेकर म.प्र. जनअभियान परिषद के नेतृत्व में 60 प्रतिभागियों ने संभाली जिम्मेदारी ।
मै भी कोरोना वालेंटियर अभियान को लेकर म.प्र. जनअभियान परिषद के नेतृत्व में 60 प्रतिभागियों ने संभाली जिम्मेदारी ।
गंधवानी-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार कोरोना महामारी को रोकने हेतु जनजागरण अभियान चलाकर प्रशासन के साथ मिलकर सहयोगी बनाने के लिये वालेंटियर नियुक्त किये है जो अपने अपने स्तर पर जिम्मेदारी निभाएंगे,गंधवानी विकासखण्ड में लगभग 105 वालिंटियरो ने अपना पंजीयन शासन की वेबसाईट पर करवाया है जिनमे स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही स्वविवेवक से पंजीकृत हुवे है जिन्हें आज आजीविका मिशन भवन में प्रशिक्षण दिया जाकर जिम्मेदारियां बाटी गई है प्रशिक्षण में म.प्र.जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल,ब्लॉक मेडिकल आफिसर पूरनसिंह बौद्ध,माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष राकेश मोटसरा,मेंटर्स राजेन्द्रसिंह डाबी, आदर्श सेवा समिति के भरतसिंह डोडवे ने मार्गदर्शन दिया इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड के 30 गाँवो के स्वयंसेवक उपस्थित थे मार्गदर्शन देते हुवे बीएमओ पूरनसिंह बौद्ध ने प्रशिक्षणार्थियों से कहाँ क्षेत्र में वेक्सिनेशन बहुत कम संख्या में हो रहा है लोगो में अनेक प्रकार की भ्रांतियां फ़ैल गई है लोग डर के मारे वैक्सीन नही लगवा रहे है आप की मदद से लोगो को समझाईस दे वैक्सीन लगाने से कोरोना का खतरा कम हो जाता है, माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति के राकेश मोटसरा ने कहाँ स्वयं की सुरक्षा के साथ आमजन की मदद करना है संक्रमित परिवारों से फोन पर बातचीत कर उन्हें दवाई व् जरूरत के सामान पहुचाना है मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करना है विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल ने सभी वालेन्टियरो से कहाँ हमे जनजागरूकता के साथ लोगो को महामारी से बचाना है शासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगो की हरसम्भव मदद करना है महामारी से बचाव करते हुवे इस जंग को जितना है मॉस्क अवश्य लगाकर हाथो को सेनेटाईज करते रहना है मुख्यमंत्री जी के विश्ववास पर खरे उतरकर दिखाना है सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी से अपने गॉव मोहल्ले में कार्य करना है
Comments
Post a Comment