सकल पंच राठौड़ समाज गंधवानी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।*
*सकल पंच राठौड़ समाज गंधवानी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।*
*रविन्द्र राठौड़ (भंवरा) बने समाज अध्यक्ष*
गंधवानी- सकल पंच राठौड़ समाज की वार्षिक बैठक शनिवार को राठौड़ धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें वार्षिक कार्यो की चर्चा की गई व लेखाजोखा कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़ (सर) ने समाज समक्ष प्रस्तुत किया गया। एवं आगामी वर्षिक कार्य के प्रस्ताव रखे गए ततपश्चात समाज कार्यकारणी के निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई जिस पर समाजजनों ने सर्वसम्मति से समाज अध्यक्ष रविन्द्र रमेशचन्द जी राठौड़ (भंवरा) उपाध्यक्ष संजय लक्ष्मीनारायण जी राठौड़, कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़,धर्मशाला प्रभारी मिश्रीलाल जी राठौड़,व कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुए इनकी नियुक्ति पर सभी समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया ।
बैठक में वरिष्ठजन रतनलाल जी,रमेश जी (वकील), राजेंद्र जी,मोतीलाल, कृष्णा लक्ष्मीनारायण जी,गोविंद जी,बिजेलाल जी,मनोज जी,संजय जी,अजय जी,अंतिम भगीरथ जी,केसरीमल जी,कैलाशजी,मोंटूजी,आदि समाजजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment