*धार जिले में भूमि सिमांकन प्रक्रिया को स्थगित करने के लिये राजस्व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन* ।
*धार जिले में भूमि सिमांकन प्रक्रिया को स्थगित करने के लिये राजस्व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन* ।
गंधवानी/धार- कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे म.प्र. राजस्व निरीक्षक संघ एवं पटवारी महासंघ के द्वारा आज जिलाधीश महोदय धार के नाम मनावर एसडीएम राहुल चौहान को ज्ञापन प्रेषित किया गया,ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा फ़ैल चूका जिसके कारण भूमि सिमांकन करने में जीवन की सुरक्षा के साथ खतरा बना हुआ है ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण की स्तिथि ज्यादा बढ़ चुकी है जो चिंता का विषय बना हुआ है कारण सिमांकन प्रक्रिया करते वक्त पटवारी,आरआई,कोटवार व् आसपास के भूमि स्वामी सहित लगभग 20-25 लोगो की संख्या एकत्रित होती है साथ ही राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की भी ड्यूटी इस समय कोविड गाइडलाईन के पालन में लगाई गई है इसलिये महोदय से सविनय निवेदन किया गया है क्यों ना कुछ समय के लिये सम्पूर्ण धार जिले में सिमांकन की प्रक्रिया को स्थगित किया जावे जो राजस्व कर्मचारियों सहित आमजन के हित में होगा उक्त माँग का ज्ञापन गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे,मनावर नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार,राजस्व निरीक्षक राजेंद्र वास्कले,महेंद्र वास्कले,यशोवर्धन,म.प्र.पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष नानूराम चौहान,संजय मोरी,कमल सेंचा, पुनीत अवस्थी,मनीष पाटीदार उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन म.प्र. राजस्व निरीक्षक जिला अध्यक्ष महेंद्र भार्गव ने किया ।
Comments
Post a Comment