हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराई जाए- कलेक्टर श्री सिंह

हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराई जाए- कलेक्टर श्री सिंह
     धार-  जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक की आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिए गए कि लॉक डाउन की अवधि में कोई सी भी मंडी चालू न रहेगी। साथ ही लॉकडाउन के समय में दी गई छूट भी सांकेतिक छूट है। संक्रमण की चेन को ब्रेक करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा जिला हॉस्पिटल में सिर्फ सिंप्टोमेटिक मरीजों को ही रखा जावे तथा एसिंप्टोमेटिक मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। आज से धरावरा में निर्मित किए गए कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ हो चुका है तथा वहां का वातावरण अनुकूल है। कोविड-19 से होने वाली मृत्यु के संबंध में उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि नगर पालिका द्वारा उनका हॉस्पिटल से प्रॉपर तरीके से पैक कर शमशान में अंतिम संस्कार करें। इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन सिर्फ उन्हीं मरीजों को दिया जाए, जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत हो तथा मेडिकल स्टोर पर से खरीदने पर पूरा डाटा तैयार करें तथा जरूरत नहीं पड़ने पर भी डॉक्टर द्वारा मरीजों को लिखे गए तथा दुकानदार द्वारा दिए गए तो उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराई जाएगी।
      बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार,एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*