स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके - विधायक श्रीमती वर्मामुख्यमंत्री ने जिले की मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड को किया सम्मनित
स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके - विधायक श्रीमती वर्मा
मुख्यमंत्री ने जिले की मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड को किया सम्मनित
धार/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज संपूर्ण प्रदेशव्यापी 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिसमें धार जिले के 187 उद्यम भी शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सेजवाया की परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीना वर्मा ने कन्या पूजन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके। लोगो को रोजगार के लिए बाहर न जाना पडे। सुक्ष्म, लघु उद्योगो से बहुत से लोगो को रोजगार मिलता है। जिसमें समूहों में लोगो को भी रोजगार मिलता है। आज इस परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिला है। महिलाऐं अपना काम भावनाओं के साथ बखुबी करती है। एक उद्योगपति का स्टाॅफ उसके लिए एक परिवार की तरह होता है। उसकी हमेश केयर करना चाहिए। हमारा प्रयास है कि जिले में शिक्षा के लिए और बडे़ अवसर मिले सके, जिससे हम अधिक से अधिक लोगो को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सके। महिलाओं को रोजगार मिलने से वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करा सकेगी।
कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान किया गया। जिसमें जिले की पीथमपुर की मोहिनी हेल्थ एडं हाईजीन लिमिटेड के प्रंबध संचालक अवनीश बंसल का प्रशस्ति पट्टिका प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछ जाए मप्र की धरती पर ये मेरा संकल्प है। इसलिए एमएसएमई मप्र में एक अलग विभाग बनाया गया है। हमारी छोटी इकाईयां दुनिया के कई देशों को एक्सपोर्ट कर रही हैं। सरकारी क्षेत्रों में हमने भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की है पर प्राइवेट सेक्टर में कैसे अधिकाधिक रोजगार मिले ये हमारा प्रयास है। नई अधोसंरचना के साथ रोजगार के अवसर आएंगे और हमारा यही प्रयास है। मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मेरे नौजवान बेटे-बेटी को मैं आव्हन करना चाहूंगा, अपनी छोटी इंडस्ट्री खुद लगाओ, रोजगार मांगने की जगह देने वाले बन जाओ। हमने उद्योग क्रांति योजना प्रारंभ की है। हमने नवीन नीति बनाई स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं आपको विकास का भागीदार मानता हूं। 5 लाख 20 हजार से ज्यादा भाई-बहनों को हमने बिना ब्याज का ऋण देने का काम किया है। अभियान अभी प्रारंभ हुआ है ये लगातार जारी रहेगा। गेहूं कर नरवाई से अब प्लाई बनाया जा सकता है। ऐसे अनेक रॉ मटेरियल हैं जिनका उपयोग निर्माण के कामों में किया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है हर माह एक लाख रोजगार सृजित करना, साल में 12 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट को देखते हुए मास्क लगाएं, हाथ को साफ रखें, सोशल डिस्टेंसिग को बनाएं रखें, अपने प्रदेश में ये लगातार बढ़ रहा है। कोरोना से संक्रमित ना होना आज प्रदेश की सबसे बड़ी सेवा है। 45 साल से उम्र के ज्यादा के जो भाई-बहन हैं उनको टीका लगवाने की पहल करें। मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता। यह अंतिम विकल्प है। मेरी भरसक कोशिश होगी, लंबा लॉकडाउन ना हो। आप सब सहयोग करें, संक्रमण को रोकने के लिए। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज ईकाई का अवालोकन किया और यहाॅ बनाए जा रहे उत्पादो तथा यहाॅ लगाई गई मशीनों की विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने जिले की मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड को किया सम्मनित
धार/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज संपूर्ण प्रदेशव्यापी 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिसमें धार जिले के 187 उद्यम भी शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सेजवाया की परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीना वर्मा ने कन्या पूजन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके। लोगो को रोजगार के लिए बाहर न जाना पडे। सुक्ष्म, लघु उद्योगो से बहुत से लोगो को रोजगार मिलता है। जिसमें समूहों में लोगो को भी रोजगार मिलता है। आज इस परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिला है। महिलाऐं अपना काम भावनाओं के साथ बखुबी करती है। एक उद्योगपति का स्टाॅफ उसके लिए एक परिवार की तरह होता है। उसकी हमेश केयर करना चाहिए। हमारा प्रयास है कि जिले में शिक्षा के लिए और बडे़ अवसर मिले सके, जिससे हम अधिक से अधिक लोगो को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सके। महिलाओं को रोजगार मिलने से वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करा सकेगी।
कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान किया गया। जिसमें जिले की पीथमपुर की मोहिनी हेल्थ एडं हाईजीन लिमिटेड के प्रंबध संचालक अवनीश बंसल का प्रशस्ति पट्टिका प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछ जाए मप्र की धरती पर ये मेरा संकल्प है। इसलिए एमएसएमई मप्र में एक अलग विभाग बनाया गया है। हमारी छोटी इकाईयां दुनिया के कई देशों को एक्सपोर्ट कर रही हैं। सरकारी क्षेत्रों में हमने भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की है पर प्राइवेट सेक्टर में कैसे अधिकाधिक रोजगार मिले ये हमारा प्रयास है। नई अधोसंरचना के साथ रोजगार के अवसर आएंगे और हमारा यही प्रयास है। मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मेरे नौजवान बेटे-बेटी को मैं आव्हन करना चाहूंगा, अपनी छोटी इंडस्ट्री खुद लगाओ, रोजगार मांगने की जगह देने वाले बन जाओ। हमने उद्योग क्रांति योजना प्रारंभ की है। हमने नवीन नीति बनाई स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं आपको विकास का भागीदार मानता हूं। 5 लाख 20 हजार से ज्यादा भाई-बहनों को हमने बिना ब्याज का ऋण देने का काम किया है। अभियान अभी प्रारंभ हुआ है ये लगातार जारी रहेगा। गेहूं कर नरवाई से अब प्लाई बनाया जा सकता है। ऐसे अनेक रॉ मटेरियल हैं जिनका उपयोग निर्माण के कामों में किया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है हर माह एक लाख रोजगार सृजित करना, साल में 12 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट को देखते हुए मास्क लगाएं, हाथ को साफ रखें, सोशल डिस्टेंसिग को बनाएं रखें, अपने प्रदेश में ये लगातार बढ़ रहा है। कोरोना से संक्रमित ना होना आज प्रदेश की सबसे बड़ी सेवा है। 45 साल से उम्र के ज्यादा के जो भाई-बहन हैं उनको टीका लगवाने की पहल करें। मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता। यह अंतिम विकल्प है। मेरी भरसक कोशिश होगी, लंबा लॉकडाउन ना हो। आप सब सहयोग करें, संक्रमण को रोकने के लिए। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज ईकाई का अवालोकन किया और यहाॅ बनाए जा रहे उत्पादो तथा यहाॅ लगाई गई मशीनों की विस्तार से जानकारी ली।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक करण सिंह पंवार , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ओ पी बोरीवाल , उद्योगपति तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment