पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष, आईएएस एसडीएम की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान, घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीमें स्वास्थ्य की करेगी जांच*
*पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष, आईएएस एसडीएम की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान, घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीमें स्वास्थ्य की करेगी जांच*
कुक्षी - कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर आज सुबह 10 बजे पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं आईएएस एसडीएम विवेक कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धारीवाल की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर आज उनका उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने डॉ मोसीन मंसूरी, डॉ रविंद्र पाटीदार डॉ संजय पाटीदार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ज्योति मोरे, सुशीला डामोर, पूजा सोलंकी, भाई सिंह, सैंपलिंग कार्य में शिव कांति, अकलीम शेख, रविंद्र भावसार, मीना यादव, रीना मीणा, ललिता बघेल, राकेश मोरी सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया इस अवसर पर आईएएस एसडीएम विवेक कुमार ने कोरोना संक्रमण काल को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर कहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सेवा की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं जिस प्रकार से कुक्षी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है उससे हमें सावधानी रखना जरूरी है संक्रमण से बचाव को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक की टीम बनाकर कुक्षी शहर के प्रत्येक वार्डों में घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी इसके साथ ही एसडीम विवेक कुमार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत एवं तहसीलदार सुनील कुमार डावर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की इस अवसर पर पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धारीवाल के द्वारा भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में कोविड-19 सेंटर पर संक्रमितों के उपचार को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की प्रशंसा की उन्होंने कहा एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर कुक्षी शहर में प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं
*घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है सर्वे*
आईएएस एसडीएम विवेक कुमार के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कुक्षी शहर के वार्ड स्तर पर टिमे बनाई गई है जिनके द्वारा घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य को लेकर परिवारों से संपर्क कर जानकारी दी जा रही है जिसका तहसीलदार सुनील कुमार डावर बीएमओ डॉ अभिषेक रावत ने निरीक्षण किया
Comments
Post a Comment