क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव यात्रा का गंधवानीमें किया गया भव्य स्वागत

क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव यात्रा का गंधवानीमें किया गया भव्य स्वागत

गंधवानी
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव यात्रा का गंधवानी, पिपली व अवलदा में किया गया भव्य स्वागत ।स्वागत में आदिवाशी समुदाय के साथ विभिन्न समुदायों ने भी यात्रा का स्वागत किया। प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद।कई लोगों ने अपने पारम्परिक रूप से नृत्य को भी प्रस्तुत करते हुए यात्रा का सम्मान किया।टंट्या मामा का वेषभूषा धारण भी की।सिर्वी धर्मसाला में हुआ कार्यक्रम आयोजित।कार्यक्रम में टंट्या मामा के परिजनों का सम्मान किया गया।यात्रा के स्वागत में पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर,पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल,गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, मंडल अध्यक्ष मोहन आर्य,शिवपाल आर्य, सरदार मेड़ा, करणरावत, राकेश मोटसरा, स्वतंत्र जोशी,हरिओम मालवीया, रवि काग, मयंक खण्डेलवाल आदि कई प्रतिनिधि ,सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, समाजसेवी, पत्रकार, आदि मौजूद रहे।यात्रा का स्वागत जनअभियान परिषद,नवांकुर संस्थओं, व cmcldp के छात्रों द्वारा किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*