Posts

Showing posts from March, 2022

रविन्द्र रमेशचंद्र राठौड़ को पुनः राठौड़ समाज काअध्यक्ष चुना गया।

Image
रविन्द्र रमेशचंद्र राठौड़ को पुनः राठौड़ समाज का अध्यक्ष चुना गया। गंधवानी। क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज की वार्षिक बैठक सोमवार को राठौड़ समाज धर्मशाला संपन्न हुई जिसमें समाज के वार्षिक कार्यों का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़ द्वारा रखा गया। समाजजनों ने वर्षिक गतिविधियों की चर्चा कर नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।जिसमें पुनः रविंद्र रमेशचंद राठौड़ (भँवरा) को अध्यक्ष,संजय हरिकिशन को उपाध्यक्ष,भागीरथ गणपत कोषाध्यक्ष एवं कार्यकरणी सदस्य रमेशचन्द्र, मदन लक्ष्मीनारायण, मनोज घीसालाल, सन्तोष लक्ष्मण, गोपाल रतनलाल, संजय लक्ष्मीनारायण, केसरीमल हीरालाल, कैलाश बाबूलाल, दिलीप लुणचंद, डॉ उमेश मदनलाल,अंतिम शांतिलाल, अंतिम भागीरथ, कैलाश बाबूलाल, सजंय शंकरलाल,आदि को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में शामिल समाजजन लुणचंद, मोतीलाल, गिरधारी, कृष्णा, गोविंद, राहुल, अंतिम, संदीप, राहुल, अंकित, सौरभ, सत्यम, निखिल, लखन, मोहित, रोहित, हरगोविंद आदि समाजजन बैठक शामिल हुए।

स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया ।

Image
स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया । जिसे बीएमओ डॉ पूरनसिंह और बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गंधवानी-स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी अंतर्गत  आज 12 से 14 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा प्रचार वाहन दिया गया जिसे बीएमओ डॉ पूरनसिंह और बीईई चेतन माधवलाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के द्वारा  पूरे  गंधवानी विकासखंड में प्रचार किया जाएगा । इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम शर्मा ,वैक्सीन कोआर्डिनेटर विनोद वानखेडे  एमआई अशोक पंवार,एलएचवी अनीता सक्सेना,  बीएम दयाराम डावर,रणछोड़ डावर,मोहन मंडलोई, सरिता भाभर, शंकर मुझाल्दा,अधीर मालविया संतोष निगवाल,अजय मुझाल्दा आदि उपस्थित थे । आज गंधवानी में कुल 35 माध्यमिक स्कूलो में सेंटर बनाए गए थे जिसमें से शाम 4 बजे तक कुल 427 बच्चो को टीका लगाया जा चुका था