स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मीटिंग में जनसंख्या स्थिरता मास की तैयारी
स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मीटिंग में जनसंख्या स्थिरता मास की तैयारी
गंधवानी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पूरनसिंहके मार्गदर्शन में
ब्लॉक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें 11 जुलाई
से 11 अगस्त तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता माह
की विस्तृत चर्चा की गई । जनसंख्या स्थिरता माह
अंतर्गत समस्त स्टॉफ को परिवार नियोजन के स्थाई
एवं अस्थाई साधनों का व्यापक प्रचार प्रसार करने
एवं लक्ष्य अनुरूप सेवायों की उपलब्धि अर्जित
करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडीकल
ऑफिसर डॉ. सुरेश जामोद के द्वारा जनसंख्या
स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया कि
11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा ।
जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त सेवाएं
गंधवानी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप
स्वास्थ्य केंद्र तथा नसबंदी की सुविधा सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में उपलब्ध है ।
Comments
Post a Comment