कुएँ में गिरा तेंदुआ , देखने के लिए ग्रामीण में मची होड़ ।

कुएँ में गिरा तेंदुआ , देखने के लिए ग्रामीण में मची होड़ ।

नालछा _नालछा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तितीपुरा में  एक खेत के कुएं में रात्रि के समय तेंदुआ गिर गया।  सुबह गग्रामीणों को सूचना मिलते ही तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीण लोगों की भीड़ हो गई ।
ग्रामीण से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह के समय  मगन पिता गोबरिया अपने खेत के तरफ जा रहे थे । तभी शिवराम चौहान के खेत के कुएँ पास पहुँचे  उन्होंने  घुराटने की आवाज सुनी तभी मगन ने कुएँ में देखा तो तेंदुआ चटान पर बैठा हुवा था । तेंदुआ को देख मगन ने ग्रामीणों को तेंदुआ के बारे में बताया ।  ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना कर दी है ।  चम्पालाल ने बताया कि  अक्सर कई बार किसानों एवं मवेशियों को चराने वाले लोगों ने तेंदुआ ओर बबर शेर देखे गए है । जो गांव में कई बार पालतू जानवर बकरी , भेस का शिकार कर चुके है ।

 

Comments

Popular posts from this blog

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*