खलघाट पुल पर बस ने ली जल समाधि
खलघाट पुल पर बस ने ली जल समाधि
धार। धार खरगोन सीमा पर स्थित पुल पर नर्मदा नदी में महाराष्ट्र परिवहन की बस जा गिरी है। बस इंदौर से पूना की ओर जा रही थी। बस में तकरीबन 40से 50यात्री सवार थे। अभी तक 12लोगो के शव निकाले जा चुके है बस पूर्ण रूप से चकनाचूर हो गई है। घटना स्थल पर खरगोन एडिशन एसपी सबसे पहले पहुंचे है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। लोगो नेभी राहत बचाव कार्य मे सहायता की। बस वनवे पुल पर सामने से रांग साइड आ रहे वाहन को बचाने में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी मे जा गिरी।न्यूज लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था ।
Comments
Post a Comment