गंधवानी में सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला गया।
गंधवानी में सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला गया।
गंधवानी निप्र :- कलचुरी कलार समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के मौके पर विशाल चल समारोह निकाला गया। सुबह से ही सीरवी समाज धर्मशाला में समाज जन जुटने लगे। समाज जनो द्वारा भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन का पूजन अर्चन किया गया। समाज के वरिष्ठ जनो का स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात विशाल चल समारोह निकाला गया जो सीरवी समाज धर्मशाला, सबरंग चौपाटी, पुराना पुलिस थाना, शीतला माता बाजार, सीरवी मोहल्ला, होते हुए बस स्टेण्ड, सीरवी समाज धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ चल समारोह में बग्गी पर राज राजेश्वर भगवान की सुसज्जित प्रतिमा विराजमान थी। बच्चे महिलाएं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में जमकर थिरकते हुए चल रहे थे। चल समारोह संपन्न होने के बाद अन्नकूट का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment