Posts

Showing posts from November, 2023

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

Image
प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन गंधवानी - विधानसभा निर्वाचन 197 गंधवानी में 4 उम्मीदवार अपनी जीत हेतु प्रचार और प्रसार कर रहे हैं इस प्रचार और प्रसार के खर्च की अधिकतम सीमा 4000000/ प्रति उम्मीदवार हैं।इसी खर्च का लेखा जोखा प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक व सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत किया जाता हैं इसी तारतम्य में द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में गंधवानी विधान सभा के उम्मीदवारों के खर्च का अवलोकन व्यय प्रेक्षक महोदय श्री पी आर उन्नीकृष्णन IRS द्वारा किया गया। अवलोकन के साथ ही  उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक प्रदीप चौहान, सहायक कोषालाय अधिकारी नरेंद्र शिंदे ने उपस्थित रहे।

गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न

Image
गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न  गंधवानी - स्कूल  एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 के अंतर्गत गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे गांव गरवाडा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के बच्चों का SEAS सर्वे संपन्न हुआ।फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रवीण आमले के मार्गदर्शन व निगरानी में कक्षा 3 में दर्ज 29 में से उपस्थित 23 बच्चों की सैंपलिंग एवं बच्चों का सर्वे कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय में उपस्थित अतिथि शिक्षक पर्वत खटेड, दीपेंद्र निनामा,अजबाई डावर, आदि ने सर्वे को संपन्न कराने में सहयोग किया। स्कूल प्रश्नावली एवं टीचर प्रश्नावली भी शिक्षकों  द्वारा भरी गई। कक्षा 3 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सर्वे में भाग लेकर अपने ज्ञान , कौशल को परखा।