गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न
गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न
गंधवानी - स्कूल एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 के अंतर्गत गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे गांव गरवाडा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के बच्चों का SEAS सर्वे संपन्न हुआ।फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रवीण आमले के मार्गदर्शन व निगरानी में कक्षा 3 में दर्ज 29 में से उपस्थित 23 बच्चों की सैंपलिंग एवं बच्चों का सर्वे कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय में उपस्थित अतिथि शिक्षक पर्वत खटेड, दीपेंद्र निनामा,अजबाई डावर, आदि ने सर्वे को संपन्न कराने में सहयोग किया। स्कूल प्रश्नावली एवं टीचर प्रश्नावली भी शिक्षकों द्वारा भरी गई। कक्षा 3 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सर्वे में भाग लेकर अपने ज्ञान , कौशल को परखा।
Comments
Post a Comment