Posts

धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग

Image
* धार के गणपति घाट में ट्रक-कार सहित चार वाहनों में लगी भीषण आग* धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे दो कार व दो अन्य वाहन को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते चारों वाहनों में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लिया ग्रामीणों ने बताया कि कार व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही सवार है। मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची। फिलहाल आग में जन हानि को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। अब मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची है। इसमें एक बाइक भी चपेट में आई है। फिलहाल इस हादसे में कौन लोग फंसे हुए हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

*आखिर कोन है एमपी सीएम मोहन यादव*

Image
*एमपी सीएम मोहन यादव* उज्जैन -सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख. सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री. सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. सन् 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य. सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य. सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी, सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य. सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सन् 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य, सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्रा...

*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इतनी माथा पच्ची क्यों ?*

Image
*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इतनी माथा पच्ची क्यों ?* *शिवराज नहीं तो कैलाश विजयवर्गीय* भोपाल ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम जनता में लोकप्रियता को नहीं नकारा जा सकता है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भी जिस प्रकार का प्रचंड बहुमत आया है उसकी उम्मीद नहीं लगाई गई थी किंतु शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक समीकरण जिसमें लाडली बहन योजना, दीपावली पर मिठाई, गरीबों को चप्पल जूते और छतरी और किसानों को ₹6000 अतिरिक्त प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाना इस प्रचंड बहुमत का कारण बन गया उम्मीद से ज्यादा विधायक बने ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए बहनों के लाडले मामा पर कोई आंच आती है तो वह लोकसभा के लिए दुख की बात ना हो जाए वैसे प्रदेश स्तर पर शिवराज सिंह को अलग करना ही हो तो आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से अच्छा नेतृत्व प्रदेश को मिलना मुश्किल की बात है अब किसी प्रकार की माथा पच्ची की आवश्यकता नहीं है अन्यथा मालवा निमाड़ आदि अनेक क्षेत्रों में लोकसभा में खामियाना भाजपा को सहन करना पड़ेगा

प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

Image
प्रत्यशियों के खर्च का व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन गंधवानी - विधानसभा निर्वाचन 197 गंधवानी में 4 उम्मीदवार अपनी जीत हेतु प्रचार और प्रसार कर रहे हैं इस प्रचार और प्रसार के खर्च की अधिकतम सीमा 4000000/ प्रति उम्मीदवार हैं।इसी खर्च का लेखा जोखा प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक व सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत किया जाता हैं इसी तारतम्य में द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में गंधवानी विधान सभा के उम्मीदवारों के खर्च का अवलोकन व्यय प्रेक्षक महोदय श्री पी आर उन्नीकृष्णन IRS द्वारा किया गया। अवलोकन के साथ ही  उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक प्रदीप चौहान, सहायक कोषालाय अधिकारी नरेंद्र शिंदे ने उपस्थित रहे।

गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न

Image
गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे प्राथमिक विद्यालय गरवाड़ा में SEAS सर्वे संपन्न  गंधवानी - स्कूल  एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे 2023 के अंतर्गत गंधवानी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे गांव गरवाडा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के बच्चों का SEAS सर्वे संपन्न हुआ।फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रवीण आमले के मार्गदर्शन व निगरानी में कक्षा 3 में दर्ज 29 में से उपस्थित 23 बच्चों की सैंपलिंग एवं बच्चों का सर्वे कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय में उपस्थित अतिथि शिक्षक पर्वत खटेड, दीपेंद्र निनामा,अजबाई डावर, आदि ने सर्वे को संपन्न कराने में सहयोग किया। स्कूल प्रश्नावली एवं टीचर प्रश्नावली भी शिक्षकों  द्वारा भरी गई। कक्षा 3 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सर्वे में भाग लेकर अपने ज्ञान , कौशल को परखा।

गंधवानी में पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Image
गंधवानी में पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गंधवानी- गंधवानी पंचायत सरपंच की आकस्मिक हुई मृत्यु के पश्चात खाली हुए पद के लिए उपचुनाव 13 जून को ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतु हुआ था। जिस की मतगणना गंधवानी जनपद कार्यालय 17जून शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू की गई। 10 मतदान केंद्र की मतगणना को 4 चक्रों में विभक्त किया गया था। चुनाव के दौरान 64.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। ग्राम पंचायत गंधवानी के अंतर्गत 5760 मे से 3698 मत डाले गए थे। जिसमें भाजपा समर्थित पवन करण रावत को 1922 मत मिले। कांग्रेस समर्थित सुनीता विजय सिसोदिया को 990 मत मिले। अन्य प्रत्याक्षी निर्दलीय आकांक्षा बघेल को 465 मत मिले। वहीं शैलेंद्र गोलू कनाश को 291 मत मिले। इसके अलावा नोटा में 30 मत मिले।रिटर्निंग चुनाव अधिकारी राजेश भिड़े ने सर्वाधिक मत लाने वाले भाजपा के पवन करण रावत को विजय प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया ।वहीं विजय प्रत्याशी के समर्थकों ने नगर में विजयी जुलूस निकाला। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता नगर के वरिष्ठ नागरिक व कई समाजजन सम्मिलित हुए। विजय जुलूस का नगर मे कई जगह स्वागत किया गया।

बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल

Image
बंदीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम बैतूल बैतूल- ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकोटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम का आज दूसरा दिन था जिसमे लाखों की संख्या में आए लोगों ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास जी महाराज की अमृतवाणी "अमर ग्रंथ साहिब" के अखंड पाठ को श्रवण किया । समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल जी महाराज जी की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है। आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित ग्रंथो को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब जी के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखो की संख्या ने लोग आ रहे है और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10,000 से ज्यादा सेवादार इस क...