Posts

Showing posts from July, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में हेपेटाइटिस बी का प्रशिक्षण और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में हेपेटाइटिस बी का प्रशिक्षण और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। गंधवानी / स्वास्थय केंद्र गंधवानी में सभी सुपरवाइजर,सीएचओ, एएनएम की बैठक ली गई, जिसमें दस्तक अभियान, टिकाकरण,  एनसीडी कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की जा कर कार्य में निरंतर प्रगति के निर्देश  बीएमओ डॉ पूरनसिंह के द्वारा  दिए गए, साथ ही  राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत समझाया गया  एवं कार्यक्रमों की लक्ष्य पूर्ति समय सीमा में की जावे ऐसे निर्देश दिए गए । दस्तक अभियान में सभी को कुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती करने, ब्लड ट्रांसफ्युजन आदि कराने के निर्देश दिए।   एमओ डॉ हरीश आर्य के द्वारा हेपेटाइटिस B एवं दस्तक अभियान के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी को कोविड़-१९  महाअभियान में बचे हुए हितग्राहियो को प्रिकॉशन डोज़ लगाने के निर्देश दिए। बैठक को बीईई  चेतन माधवलाल गोयल,  बीपीएम शेरसिंह मुवेल और बीसीएम र...

कुएँ में गिरा तेंदुआ , देखने के लिए ग्रामीण में मची होड़ ।

Image
कुएँ में गिरा तेंदुआ , देखने के लिए ग्रामीण में मची होड़ । नालछा _नालछा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तितीपुरा में  एक खेत के कुएं में रात्रि के समय तेंदुआ गिर गया।  सुबह गग्रामीणों को सूचना मिलते ही तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीण लोगों की भीड़ हो गई । ग्रामीण से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह के समय  मगन पिता गोबरिया अपने खेत के तरफ जा रहे थे । तभी शिवराम चौहान के खेत के कुएँ पास पहुँचे  उन्होंने  घुराटने की आवाज सुनी तभी मगन ने कुएँ में देखा तो तेंदुआ चटान पर बैठा हुवा था । तेंदुआ को देख मगन ने ग्रामीणों को तेंदुआ के बारे में बताया ।  ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना कर दी है ।  चम्पालाल ने बताया कि  अक्सर कई बार किसानों एवं मवेशियों को चराने वाले लोगों ने तेंदुआ ओर बबर शेर देखे गए है । जो गांव में कई बार पालतू जानवर बकरी , भेस का शिकार कर चुके है ।  

खलघाट पुल पर बस ने ली जल समाधि

Image
खलघाट पुल पर बस ने ली जल समाधि धार। धार खरगोन सीमा पर स्थित पुल पर नर्मदा नदी में महाराष्ट्र परिवहन की बस जा गिरी है। बस इंदौर से पूना की ओर जा रही थी। बस में तकरीबन 40से 50यात्री सवार थे। अभी तक 12लोगो के शव निकाले जा चुके है बस पूर्ण रूप से चकनाचूर हो गई है। घटना स्थल पर खरगोन एडिशन एसपी सबसे पहले पहुंचे है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। लोगो नेभी राहत बचाव कार्य मे सहायता की। बस वनवे पुल पर सामने से रांग साइड आ रहे वाहन को बचाने में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी मे जा गिरी।न्यूज लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था ।

डकैती की योजना बनाते 3 आरोपीगण को मय 3 मोटर सायकिल व 1 धारदार फालिया, 1 देशी कट्टा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

Image
 डकैती की योजना बनाते 3 आरोपीगण को मय 3 मोटर सायकिल व 1 धारदार फालिया, 1 देशी कट्टा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। *डेहरी  पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में संपुर्ण धार जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधो की धर पकड़ हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री दिलीप बिलवाल के निर्देशन में चौकी डेहरी, थाना बाग, जिला धार पर थाना प्रभारी बाग रणजीत सिंह बघेल द्वारा चौकी प्रभारी डेहरी पृथ्वीराज सिंह तोमर एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारीयों की एक टीम गठित की गई थी। उपनिरीक्षक पी0एस0 तोमर, प्रआर 722 कुंदनसिंह, प्रआर 797 सोहनासिंह मण्डलोई, आर 10 मालसिंह, आर26 सोनू व सैनिक 271 कालूसिंह की टीम बनाई गई थी, जो प्रतिदिन अलग-अलग समय पर कस्बे में घूम फिरकर संदिग्ध वाहन चालकों की निगरानी कर रहे थे। चौकी प्रभारी पी0एस0तोमर दिनांक-15.07.2022 के करीबन 20.00 बजे मुखबिर के द्वारा मोबाईल पर सूचना मिली की बाग-लोंगसरी रोड़ स्टोन क्रेशर के पास गड्डे मे 4-5 अज्ञात बदमाशो के द...

स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मीटिंग में जनसंख्या स्थिरता मास की तैयारी

Image
स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मीटिंग में जनसंख्या स्थिरता मास की तैयारी गंधवानी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पूरनसिंहके मार्गदर्शन में ब्लॉक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता माह की विस्तृत चर्चा की गई । जनसंख्या स्थिरता माह अंतर्गत समस्त स्टॉफ को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लक्ष्य अनुरूप सेवायों की उपलब्धि अर्जित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडीकल ऑफिसर डॉ. सुरेश जामोद के द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा । जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त सेवाएं गंधवानी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र तथा नसबंदी की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में उपलब्ध है ।

लापरवाही की हद, ब्लड बैंक में घुस कुत्ता सैंपल और सीरिंज मुंह में दबाकर भागा

Image
*Badwani News: लापरवाही की हद, ब्लड बैंक में घुस कुत्ता सैंपल और सीरिंज मुंह में दबाकर भागा* July 10, 2022 लापरवाही की हद और बेपरवाही किसे कहते हैं इसका एक उदाहरण कल बड़वानी ब्लड बैंक में देखने को मिला जहां कुत्ता ब्लड बैंक के अंदर घुस कर ब्लड सैंपल और सीरीज जैसी महत्वपूर्ण चीजें अपने मुंह में दबाकर बाहर तक ले आया लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह कि मीडिया को खबर लगने तक भी जिम्मेदारों के कान पर इसकी जू तक नहीं रेंगी बड़वानी: जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में कल रात में जो नजारा देखने को मिला वह ना सिर्फ हैरान करने वाला था बल्कि लापरवाही और गैर जिम्मेदारी की हद है। दरअसल रात में ब्लड बैंक में एक कुत्ता घुस जाता है लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगती उसके बाद जो तस्वीर सामने आती है वह विचलित कर देती है। कुत्ता ब्लड बैंक में रखे ब्लड के सैंपल और सीरीज को मुंह में दबाकर बाहर निकल जाता है लेकिन उसे कोई देखने वाला तक नहीं। जब कुत्ता जिला अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के बाहर आ जाता है तो लोग नजारे को देख कर हैरान हो जाते हैं और वीडियो तब बनाने लगते हैं। उसके बाद ब्लड बैंक के डॉक्टर कु...

कुक्षी जिला बनाने की मनोकामना को लेकर श्रावण माह में 12 अभिषेक करेंगे सोमेश्वर पाटीदार

Image
*◆ कुक्षी जिला बनाने की मनोकामना को लेकर श्रावण माह में 12 अभिषेक करेंगे सोमेश्वर पाटीदार* *◆ संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र के विभिन्न 12 स्थानों पर होंगे अभिषेक* *कुक्षी।* भगवान शिव की आराधना के पावन पर्व श्रावण माह में जन कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए गैर-राजनीतिक जनहित मंच "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार 12 अभिषेक करेंगे। सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, माँ गायत्री नर्मदा की कृपा से कुक्षी को जिला बनाने की मनोकामना को लेकर भगवान शिव के 12 अभिषेक करेंगे। संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र के विभिन्न 12 स्थानों पर पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना अभिषेक करवाया जायेगा। दिनांक: 14 जुलाई 2022 से 10 अगस्त 2022 तक प्रत्येक सोमवार सहित विशेष तिथि दिवस को यह जनकल्याणकारी अभिषेक नर्मदा जल, दूध, गन्ना रस, सरसो तेल, भांग, घी सहित अलग-अलग अभिषेक किये जायेंगे। कोलगांव-लोणी नदी तट श्री बरूड़ेश्वर महादेव मंदिर में 12 वां सहस्त्रधारा अभिषेक किया जायेगा। कुक्षी जिला बनाने के जनकल्याणकारी संकल्प के अब तक सहभागी रहे साथी व संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी व जनहितैषी जनता आर...

पंचायत चुनाव : सामने आए हैं चौंकाने वाले परिणाम अधिकतर स्थानों पर नए चेहरों को दिया मौका, पुराने हुए पस्त ।

पंचायत चुनाव : सामने आए हैं चौंकाने वाले परिणाम अधिकतर स्थानों पर नए चेहरों को दिया मौका, पुराने हुए पस्त । गंधवानी/धार-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में इस बार चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। विजयी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा 14 जुलाई को प्रशासन द्वारा की जाएगी। अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं ने नए चेहरों को विजयी बनाया है। चुनाव चाहे पंच का हो या सरपंच का, जनपद सदस्य का हो या जिला पंचायत सदस्य का, इन सभी चुनावों में नए चेहरे उभर कर सामने आने के राजनीतिक दलों द्वारा दावे किए जा रहे हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में मतदान के बाद हुई मतों की गणना पूरे विकासखंड की लगभग 69 पंचायतों में मतदाताओं ने परिवर्तन किया है। मतदाताओं ने पुराने सरपंचों पंचों को नकार दिया। मतदाता चुनाव में युवा वर्ग पर दाव लगाते नजर आए। चुनाव में युवा वर्ग ने भाग्य आजमाया और सफलता प्राप्त की। हालांकि कई उम्मीदवारों को निराशा भी हाथ लगी। 69 पंचायतों में से 6पुराने सरपंचों पर भरोसा जताया। तीन नई पंचायतों पर तीनों युवा प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। इस तरह पुराने सरपंच पूरी तरह ...