Posts

Showing posts from April, 2021

सांसद ने दिये आॅक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख

Image
 सांसद ने दिये आॅक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख  ............ 10 दिन में जिला चिकित्सालय में मिलने लगेगा आॅक्सीजन बड़वानी 21 अप्रैल 2021/राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने जिला चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने हेतु अपनी निधि से 25 लाख रुपये कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को उपलब्ध कराये है। इस राशि से जबलपुर की कंपनी रेडिमेड आॅक्सीजन प्लांट लाकर जिला चिकित्सालय में स्थापित करेगी।  राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि कंपनी ने उक्त प्लांट को अगले 10 दिन में जिला चिकित्सालय में स्थापित करने का अनुबंध किया है। इस प्लांट के प्रारंभ हो जाने से जिला चिकित्सालय के कोविड केअर सेंटर के 30-40 बिस्तरों पर 24 घंटे निर्बाध रूप से आॅक्सीजन गैस की सप्लाई मिलने लगेगी। जिससे कोरोना से प्रभावित रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा।  कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने राज्य सांसद के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, उद्योगपतियों से भी आव्हान किया है कि वे विश्व व्यापी कोरोना की महामारी को रोकने एवं उससे पीड़ित रोग...

मै भी कोरोना वालेंटियर अभियान को लेकर म.प्र. जनअभियान परिषद के नेतृत्व में 60 प्रतिभागियों ने संभाली जिम्मेदारी ।

Image
मै भी कोरोना वालेंटियर अभियान को लेकर म.प्र. जनअभियान परिषद के नेतृत्व में 60 प्रतिभागियों ने संभाली जिम्मेदारी । गंधवानी-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार कोरोना महामारी को रोकने हेतु जनजागरण अभियान चलाकर प्रशासन के साथ मिलकर सहयोगी बनाने के लिये वालेंटियर नियुक्त किये है जो अपने अपने स्तर पर जिम्मेदारी निभाएंगे,गंधवानी विकासखण्ड में लगभग 105 वालिंटियरो ने अपना पंजीयन शासन की वेबसाईट पर करवाया है जिनमे स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही स्वविवेवक से पंजीकृत हुवे है जिन्हें आज आजीविका मिशन भवन में प्रशिक्षण दिया जाकर जिम्मेदारियां बाटी गई है प्रशिक्षण में म.प्र.जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल,ब्लॉक मेडिकल आफिसर पूरनसिंह बौद्ध,माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष राकेश मोटसरा,मेंटर्स राजेन्द्रसिंह डाबी, आदर्श सेवा समिति के भरतसिंह डोडवे ने मार्गदर्शन दिया इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड के 30 गाँवो के स्वयंसेवक उपस्थित थे मार्गदर्शन देते हुवे बीएमओ पूरनसिंह बौद्ध ने प्रशिक्षणार्थियों से कहाँ क्षेत्र में वेक्सिनेशन बहुत कम संख्या में हो रहा है लो...

गंधवानी के सेवनिवृत्त पटवारी श्री शांतिलाल जी गुप्ता का हुआ निधन

Image
गंधवानी के सेवनिवृत्त पटवारी श्री शांतिलाल जी गुप्ता का हुआ निधन गंधवानी- बीते दिनों गंधवानी में सेवानिवृत्त पटवारी श्री शांतिलाल गुप्ता जी का निधन होगया है। उनका अंतिम संस्कार इंदौर मुक्तिधाम में किया गया ।उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है चेतन, आनंद ,सोनू व प्रिया। खबर सुनते ही नगर में शोंक की लहर हुई व्याप्त। नगर के सभी लोंगो ने उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित की।

*धार जिले में भूमि सिमांकन प्रक्रिया को स्थगित करने के लिये राजस्व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन* ।

Image
*धार जिले में भूमि सिमांकन प्रक्रिया को स्थगित करने के लिये राजस्व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन* । गंधवानी/धार- कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे म.प्र. राजस्व निरीक्षक संघ एवं पटवारी महासंघ के द्वारा आज जिलाधीश महोदय धार के नाम मनावर एसडीएम राहुल चौहान को ज्ञापन प्रेषित किया गया,ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा फ़ैल चूका जिसके कारण भूमि सिमांकन करने में जीवन की सुरक्षा के साथ खतरा बना हुआ है ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण की स्तिथि ज्यादा बढ़ चुकी है जो चिंता का विषय बना हुआ है कारण सिमांकन प्रक्रिया करते वक्त पटवारी,आरआई,कोटवार व् आसपास के भूमि स्वामी सहित लगभग 20-25 लोगो की संख्या एकत्रित होती है साथ ही राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की भी ड्यूटी इस समय कोविड गाइडलाईन के पालन में लगाई गई है इसलिये महोदय से सविनय निवेदन किया गया है क्यों ना कुछ समय के लिये सम्पूर्ण धार जिले में सिमांकन की प्रक्रिया को स्थगित किया जावे जो राजस्व कर्मचारियों सहित आमजन के हित में होगा उक्त माँग का ज्ञापन गंधवानी तहसीलदार सुनील ...

निजी चिकित्सक निर्धारित दरों पर ही सेवाएं दें-कलेक्टर श्री सिंह14 बाइपेप आज तो 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कल मिलेंगे

Image
निजी चिकित्सक निर्धारित दरों पर ही सेवाएं दें-कलेक्टर श्री सिंह 14 बाइपेप आज तो 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कल मिलेंगे          धार, 13 अप्रैल 2021/   फेफड़ों के इन्फेक्शन के इलाज में कारगर बाइपेप मशीन की 14 यूनिट आज जिले को मिल रही है,इसके अलावा 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कल तक आ जाएंगे। जिले में जहां भी जरूरत पड़ेगी ये मशीनें भेजी जाएंगी।कोशिश करेंगे कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत हो और उसे ना मिले। उल्लेखनीय है कि पीरामल,मेडीलक्स, इंडो बोरेक्स केमिकल,एलकेम, सिफला,बेकमेट, सिंबायोटिक फार्मा,एसआरएफ जैसी पीथमपुर की औद्योगिक इकाईयों ने ना केवल जिले के युवाओ को रोजगार मुहैया कराए है वरन स्वास्थ क्षेत्र में भी जिले की जरूरत के मुताबिक सीएसआर मद से उपकरण उपलब्ध कराने में आगे आ रही हैं।     प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,सांसद छतर सिंह दरबार, विधायक नीना वर्मा,पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा,राजीव यादव सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य गणों, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर आलोक क...

पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष, आईएएस एसडीएम की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान, घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीमें स्वास्थ्य की करेगी जांच*

Image
*पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष, आईएएस एसडीएम की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान, घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीमें स्वास्थ्य की करेगी जांच* कुक्षी - कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर आज सुबह 10 बजे पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं आईएएस एसडीएम विवेक कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धारीवाल की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर आज उनका उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने डॉ मोसीन मंसूरी, डॉ रविंद्र पाटीदार डॉ संजय पाटीदार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ज्योति मोरे, सुशीला डामोर, पूजा सोलंकी, भाई सिंह, सैंपलिंग कार्य में शिव कांति, अकलीम शेख, रविंद्र भावसार, मीना यादव, रीना मीणा, ललिता बघेल, राकेश मोरी सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया इस अवसर पर आईएएस एसडीएम विवेक कुमार ने कोरोना संक्रमण काल को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर कहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सेवा की भाव...

मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप परिषद के तत्वावधान में आज नगर गंधवानी मेंरोको टोको अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया

Image
मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप  परिषद के तत्वावधान में आज नगर गंधवानी मेंरोको टोको अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया "मै कोरोना वोलिएन्टर" अभियान के अंतर्गत दो गज दूरी व मास्क लगाने के लिए किया लोगों को प्रेरित गंधवानी। जनअभियान परिषद के तत्वावधान में आज विकासखंड समन्वय दयाराम मुवेल के नेतृत्व में आमजनता को जागरूक करने के उद्देश्य से गंधवानी नगर में वाहन चालकों, दुकानदार,राहगीरों को रोक-टोक कर मास्क की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया व मास्क से संक्रमण को रोका जा सकता हैं,समय- समय पर जनअभियान परिषद द्वारा कोरोना काल मे जनता को जागरूक करने के लिए जनअभियान परिषद,प्रस्फुटन समिति,मेंटर,बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी आदि का सहयोग सराहनीय है। मैं भी कोरोना वालिंटिययर्स अभियान के अंतर्गत आज बस स्टैंड वाहनों दुकानदार राहगीरों को रोक टोक कर मास्क व महामारी से जागरूक किया ब्लॉक समन्वय दयाराम मुवेल,राकेश मोटसरा,राजेन्द्र डाबी, कृष्णा राठौड़,बच्चन सोलंकी, हरिशंकर पांडे, राजू रावत,सुरेंद्र डाबी, रणछोड़ मुवेल,अनिल आदि का वालिंटियर्स के रूप में सराहनीय योगदान रहा।

हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराई जाए- कलेक्टर श्री सिंह

Image
हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराई जाए- कलेक्टर श्री सिंह      धार-  जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक की आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिए गए कि लॉक डाउन की अवधि में कोई सी भी मंडी चालू न रहेगी। साथ ही लॉकडाउन के समय में दी गई छूट भी सांकेतिक छूट है। संक्रमण की चेन को ब्रेक करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा जिला हॉस्पिटल में सिर्फ सिंप्टोमेटिक मरीजों को ही रखा जावे तथा एसिंप्टोमेटिक मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। आज से धरावरा में निर्मित किए गए कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ हो चुका है तथा वहां का वातावरण अनुकूल है। कोविड-19 से होने वाली मृत्यु के संबंध में उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि नगर पालिका द्वारा उनका हॉस्पिटल से प्रॉपर तरीके से पैक कर शमशान में अंतिम संस्कार करें। इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन सिर्फ उन्हीं मरीजों को दिया जाए, जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत हो तथा मेडिकल स्टोर पर से खरीदने पर पूरा डाटा ...

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षणकोरोना काल में जिस अधिकारी, कर्मचारी की जहां ड्यूटी लगाई है, वे अपनी ड्यूटी का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे- श्री सिंह

Image
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण कोरोना काल में जिस अधिकारी, कर्मचारी की जहां ड्यूटी लगाई है, वे अपनी ड्यूटी का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे- श्री सिंह धार, 08 अप्रैल 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय में तथा ग्राम धरावरा में स्थापित कोविड केयर सेन्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित डाॅक्टरों से मरीजों की जानकारी लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता, मरीजों को दी जाने वाली दवाओं एवं होम क्वांरटाईन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने जहाॅ मौके पर उपलब्ध चिकित्सको एवं पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये, वहीं रोगियों को सभी आवश्यक सुविधाए देने की बात भी कहीं ।  कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि कोविड केयर सेंटरों में जो भी आवश्यक होगा, उसकी उपलब्धता हर-हाल में सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड सेन्टरों में डाॅक्टरों एवं स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना वैक्सीनेशन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होेंने निर्देश दिये कि कोरोना काल में जिस अधिकारी, ...

स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके - विधायक श्रीमती वर्मामुख्यमंत्री ने जिले की मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड को किया सम्मनित

Image
स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके - विधायक श्रीमती वर्मा मुख्यमंत्री ने जिले की मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड को किया सम्मनित धार / प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज संपूर्ण प्रदेशव्यापी 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिसमें धार जिले के 187 उद्यम भी शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सेजवाया की परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीना वर्मा ने कन्या पूजन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय रोजगार दिलाने का उददे्श्य है कि माईगे्शन को कम किया जा सके। लोगो को रोजगार के लिए बाहर न जाना पडे। सुक्ष्म, लघु उद्योगो से बहुत से लोगो को रोजगार मिलता है। जिसमें समूहों में लोगो को भी रोजगार मिलता है। आज इस परफेक्ट इंण्डस्ट्रीज से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिला है। महिलाऐं अपना काम भावनाओं के साथ बखुबी करती है। एक उद्योगपति का स्टाॅफ उसके लिए एक परिवार की तरह होता है। उसकी हमेश केयर ...

सगे बहनोई के हत्या के प्रयास के आरोपी हिरासिंह सहित ग्राम खानपुरा में सहायक सचिव शेरसिंह पर जानलेवा हमला करने एंव उसके भाई मेरसिंह की फालिया मारकर निर्मम हत्या करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Image
सगे बहनोई के हत्या के प्रयास के आरोपी हिरासिंह सहित ग्राम खानपुरा में सहायक सचिव शेरसिंह पर जानलेवा हमला करने एंव उसके भाई मेरसिंह की फालिया मारकर निर्मम हत्या करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार। गंधवानी/ 1. थाना गंधवानी के अप क्र 134/21 धारा 294, 307 भादवि में ग्राम बखतला मे अपने सगे बहनोई महेश पिता लिमसिंह भील की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी हिरासिंह को उसके घर ग्राम बखतला धावडीपुरा से दबिश देकर किया गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू जप्त किया गया है। 2. ग्राम खानपुरा मे दिनांक 09.01.21 को आरोपीयो ने एकमत होकर फालिया, लकडी, पत्थर से जान से मारने की नियत से सचिव शेरसिंह व उसके भाई मेरसिंह पर हमला कर सहायक सचिव शेरसिंह को गंभीर घायल कर मेरसिंह की निर्मम हत्या कर दी थी। 3. उक्त हत्याकाण्ड में घटना दिनांक से फरारशुदा आरोपी फुलसिंह, राधेश्याम, अमरजीत उर्फ लाला, महेश की गिरफ्तारी कर आरोपी फुलसिंह, राधेश्याम एंव अमरजीत उर्फ लाला से अपराध मे प्रयुक्त फालिये जप्त किये। 4. हत्याकाण्ड के चारो आरोपी जिराबाद पुलिस चौकी के पास स्थित कल्याण ढाबा पर बैठे थे, जिन्हे मुखबीर सूच...

सकल पंच राठौड़ समाज गंधवानी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।*

Image
*सकल पंच राठौड़ समाज गंधवानी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।* *रविन्द्र राठौड़ (भंवरा) बने समाज अध्यक्ष* गंधवानी- सकल पंच राठौड़ समाज की वार्षिक बैठक शनिवार को राठौड़ धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें वार्षिक कार्यो की चर्चा की गई व लेखाजोखा कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़ (सर) ने समाज समक्ष प्रस्तुत किया गया। एवं आगामी वर्षिक कार्य के प्रस्ताव रखे गए ततपश्चात समाज कार्यकारणी के निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई जिस पर समाजजनों ने सर्वसम्मति से समाज अध्यक्ष रविन्द्र  रमेशचन्द जी राठौड़ (भंवरा) उपाध्यक्ष संजय लक्ष्मीनारायण जी राठौड़, कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़,धर्मशाला प्रभारी मिश्रीलाल जी राठौड़,व कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुए इनकी नियुक्ति पर सभी समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया । बैठक में वरिष्ठजन रतनलाल जी,रमेश जी (वकील), राजेंद्र जी,मोतीलाल, कृष्णा लक्ष्मीनारायण जी,गोविंद जी,बिजेलाल जी,मनोज जी,संजय जी,अजय जी,अंतिम भगीरथ जी,केसरीमल जी,कैलाशजी,मोंटूजी,आदि समाजजन उपस्थित थे।