पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कुक्षी में हुआ विशाल सम्मेलन, पीएम-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कुक्षी में हुआ विशाल सम्मेलन, पीएम-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा 35 से 40 वर्ष तक सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाली पेंशन वृद्धावस्था पेंशन से भी कम एनपीएस कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय, जीवन निर्वहन एवं परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल व नामुमकिन कुक्षी। मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के अध्यापकों ने शंखनाद कर दिया है। मनावर, सरदारपुर, नालछा के बाद तहसील मुख्यालय कुक्षी पर अध्यापक संवर्ग से नए कैडर में आए शिक्षकों व पेंशन विहीन अन्य कर्मचारियों ने रविवार को शासकीय कन्या उमावि परिसर के सामने विशाल सम्मेलन आयोजित किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुनील कुमार डावर को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कुक्षी तहसील अध्यक्ष शिवराम पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष मंसाराम बघेल के नेतृत्व में विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें 600 से अधिक अध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर एनपीएस...