Posts

Showing posts from February, 2021

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कुक्षी में हुआ विशाल सम्मेलन, पीएम-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

Image
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कुक्षी में हुआ विशाल सम्मेलन,  पीएम-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा 35 से 40 वर्ष तक सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाली पेंशन वृद्धावस्था पेंशन से भी कम एनपीएस कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय, जीवन निर्वहन एवं परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल व नामुमकिन कुक्षी।  मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के अध्यापकों ने शंखनाद कर दिया है। मनावर, सरदारपुर, नालछा के बाद तहसील मुख्यालय कुक्षी पर अध्यापक संवर्ग से नए कैडर में आए शिक्षकों व पेंशन विहीन अन्य कर्मचारियों ने रविवार को शासकीय कन्या उमावि परिसर के सामने विशाल सम्मेलन आयोजित किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुनील कुमार डावर को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कुक्षी तहसील अध्यक्ष शिवराम पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष मंसाराम बघेल के नेतृत्व में विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें 600 से अधिक अध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर एनपीएस...

नगर कुक्षी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Image
*नगर कुक्षी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन* *कुक्षी* -दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुक्षी थाने पहुच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी कमल गेहलोद को ज्ञापन सोपा ।  ज्ञापन में कहा है कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले रिंकू शर्मा की विशेष समाज के 6 लोगों ने 10 फरवरी को उसकी चाकू मारकर कर हत्या कर दी तथा गैस सिलेण्डर में आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी दी जाए, रासुका लगाई जाए, फास्टट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए।*

*रिंकू शर्मा की हत्या पर नगर बाग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*

Image
*रिंकू शर्मा की हत्या पर नगर बाग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन* *बाग* - दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाग थाने पहुच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी बाग को ज्ञापन सोपा ।  ज्ञापन का वाचन कर रहे प्रखंड सह मंत्री अमित शर्मा ने बताया है कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले रिंकू शर्मा की विशेष समाज के 6 लोगों ने 10 फरवरी को उसकी चाकू मारकर कर हत्या कर दी तथा उनके पूरे परिवार को आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी दी जाए, रासुका लगाई जाए, फास्टट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए,ज्ञापन देते हुवे बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष, यसवंत ठाकुर , नगर सयोंजक भोपेन्द्र राठौड़ नाना सिसोदिया ,कमलेश चौहान ,सुनील खोटे ,एवं समस्त कार्यकर्ता  ज्ञापन में उपस्थित थे  प्रखंड मंत्री राहुल  सिंह राठौर ने बताया कि जिहादियों की योजना  सहित ऐसे कहि योजनाबद्ध षड्यंत्र के तहत हिन्दू समाज के साथ कार्य किया जा रहा हैं जिसको बजरंग दल कदा भी इन जिह...

*अपहर्ताओं ने पुलिस पर चलाई गोली, टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल घायल*

Image
*अपहर्ताओं ने पुलिस पर चलाई गोली, टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल घायल* *धार।* टांडा पुलिस को एक वाहन में कुछ लोगों का अपहरण कर ले जाने जानकारी मिली थी। इस पर टांडा पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रुकवाना चाहा, लेकिन अपहर्ताओं का वाहन नहीं रुका। इस पर पुलिस ने वाहन पीछा किया, तो अपहर्ताओं ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग कर दी। पुलिस वाहन का कांच भेदकर गोली टांडा थाना प्रभारी को रगड़ लगाते हुए निकल गई। इससे थाना प्रभारी घायल हुए हैं। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, बावजूद इसके लिए बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए और भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के अनुसार फरियादी ज्ञानसिंह पुत्र नानका निवासी पिपरानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपित भूरू पुत्र ठाकुर निवासी भूतिया अपने 10-15 साथियों के साथ पिकअप वाहन से पिपरनी गांव आया। फरियादी ज्ञानसिंह से कहने लगा कि मेरी पत्नी को तुम्हारे गांव का एक व्यक्ति भगाकर लाया है। वह व्यक्ति व मेरी पत्नी कहां है। इस पर ज्ञानसिंह ने कहा कि हमें नहीं पता। इसके बाद आरोपित ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार की मेहरबाई, 12 माह की भूरी, प्यारीबाई, ठुठीया...

मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल व प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने महाकाल दर्शन का सौभाग्य लिया

Image
मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल व प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने महाकाल दर्शन का सौभाग्य लिया उज्जैन:- उज्जैन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में आज द्वितीय दिवस मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव जी के साथ उज्जैन स्थित भगवान राजाधिराज महाकाल के दर्शन करने कैबिनेट मंत्री रामखेलावन पटेल ,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ,प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, पंधाना विधायक राम जी, मांधाता विधायक नारायण पटेल, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर आदि ने महाकाल दर्शन कर मध्य प्रदेश की खुशहाली उन्नति और प्रगति की कामना की

*ग्राम कुडदीपुरा में सिंदा ताड़ी पीने से 10 व्यक्ति हुए बीमार, तीन व्यक्तियों को उपचार के लिए बड़वानी किया रेफर एक की हुई मौत*

Image
*ग्राम कुडदीपुरा में सिंदा ताड़ी पीने से 10 व्यक्ति हुए बीमार, तीन व्यक्तियों को उपचार के लिए बड़वानी किया रेफर एक की हुई मौत* *कुक्षी पुलिस कर रही है मामले की जांच* कुक्षी-कुक्षी क्षेत्र के ग्राम कुडदीपुरा में बीती देर रात सिंधा ताड़ी पीने से 10 लोग गंभीर रूप से बीमार हुए जिन्हें उल्टी दस्त एवं अस्वस्थ होने के चलते उपचार को लेकर स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी लाया गया जिनका स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत डॉक्टर सुनील कुरील ने तत्परता दिखाते हुए उनका बीमार व्यक्तियों का उपचार किया  सिंधा ताड़ी पीने से 10 लोग अस्वस्थ हुए जिसमें तीन व्यक्तियों को बड़वानी रेफर किया गया बड़वानी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई सात व्यक्तियों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी पर किया जा रहा है जिसमें केला बाई पति गणपत 60 वर्ष ,बारकी पिता मदन 15 वर्ष ,ममता पिता विक्रम 14 वर्ष ,hi जाम सिंह 60 वर्ष, सादरी बाई पति मदन उम्र 35 वर्ष, वेचलिया पिता मदन 15 वर्ष बड़वानी रेफर किया गया, निर्भय सिंह पिता पदम 20 वर्ष, ज्योति पिता मुकेश 22 वर्ष, प्रधान ...

हस्तकला देखकर प्रसन्न हुई पर्यटन मंत्री

Image
हस्तकला देखकर प्रसन्न हुई पर्यटन मंत्री मांडू  /   "खोजने में खो जाओ" थीम से शनिवार को मांडू फेस्टिवल शुरू हुआ. मांडव उत्सव में पहुंची प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जब यहां हस्तकला के कई नमूने देखें तो वह प्रसन्न हो गई हो उठी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे जिससे कलाकारों का सम्मान हो सके और उन्हें उनकी कलाकृतियों और उनके श्रम को पर्याप्त स्थान मिल सके. बता दें कि मांडव उत्सव में हस्त कला से संबंधित लकड़ी कपड़ा खाद्य पदार्थ आदि की विभिन्न प्रकार की हस्त कलाएं भी प्रदर्शित की जा रही है. इनमें बात प्रिंट और महेश्वरी को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. मंत्री के उद्बोधन से  जिले के  हस्तकला  उद्योग से जुड़े कई स्व सहायता समूह लाभान्वित हो सकेंगे. मंत्री के साथ  स्थानीय विधायक पाचीलाल मेढ़ा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ,राजीव यादव आदि मौजूद रहे. 

एक दिवसीस कार्यषाला का आयोजन..............‘‘कानून और समाज के बीच की अहम कडी का काम करते हैं, पैरालीगल वॉलेंटियर्स’’

Image
एक दिवसीस कार्यषाला का आयोजन.............. ‘‘कानून और समाज के बीच की अहम कडी का काम करते हैं, पैरालीगल वॉलेंटियर्स’’ - जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी के द्विवेदी धार-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से गरीबो और जरूरत मंद लोगो को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना हमारा दायित्व और कत्तर्व्य हे समाज के ऐसे तबकों की सेवा करना है जो असाक्षरता, गरीबी, निर्धनता, अज्ञानता के कारण अपने विधिक अधिकार प्राप्त करने में असमर्थ है।  विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पैरालिगल वॉलेटियर्स आम जनताओं की समस्याओं का निराकरण करने मे एक सेतु का कार्य करेंगें। उक्त बाते जिला विधीक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के चयनीत पैरालीगल वालेटियर्स की एक दिवसीय कार्यषाला एवं प्रषिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी जिला विधीक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीष बी के द्विवेदी ने कही। साथ ही उन्होने कहा कि सभी पीएलवी लीगल एड क्लिनीक के माध्यम से आम लोगो को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करके उनके संरक्षण करनें के सहयोग प्रदान करे। कार्यषाला का षुभारम्भ मुख्य अतिथी जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी के द्वि...

गंधवानी में 445 बेराजगारों ने पंजीयन कराया 412 का हुआ चयन, आयोजन रहा फीका

Image
गंधवानी में 445 बेराजगारों ने पंजीयन कराया 412 का हुआ चयन, आयोजन रहा फीका धार 12 फरवरी  2021/  विकासखण्ड गंधवानी में शुक्रवार को जनपद पंचायत परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 7 कम्पनीया भाग लिया। जिसमें प्रतिभा सिन्टेक्स, एसआईएस नीमच, नवभारत फर्टीलाईजर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सदगुरू सीमेन्ट(मनावर व गंधवानी), यशस्वी ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा निगम शामिल रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कमला धार्वे रही। कार्यक्रम में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व  दिव्या पटेल, तहसीलदार सुनिल कश्वरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शचि जैन, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन अर्पणा पाण्डेय मौजूद रही। इस अवसर पर मंच से प्रतिकात्मक रूप से प्रतिभा सिन्टेक्स के द्वारा  मेले में चयनित बेराजगार युवतियों को मंच के माध्यम से 10 जाब आफर लेटर दिये गये। मेले में जनपद क्षेत्र के 445 बेराजगार युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 412 को बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक रूप से चयनित किया गया। जिसमें बेरोजगार युवतियों का पंजीयन कर प्राथमिक चयन कर ज...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाविधिक शिविर में महिलाओं की समस्या जानकर आवेदन लिए और बच्चों को गुड -टच ,बेड -टच समझाया

Image
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया विधिक शिविर  में महिलाओं की समस्या जानकर  आवेदन लिए और बच्चों को गुड -टच ,बेड -टच समझाया   धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.के.द्विवेदी के निर्देशन में एवं सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती एस. विनीता, के मार्गदर्शन में पटेलिया मोहल्ला ब्रह्मकुण्डी धार क्षेत्र में  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  विधिक साक्षरता शिविर  में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल द्वारा क्षेत्र वासियो की सामुहिक शिकायत  सुनी गई उनके निराकरण के बारे में बताया साथ ही आवेदन लिए गये।    पैरालीगल वालेंटियर्स शिव सिंह तोमर, निवेदिता शर्मा द्वारा शिविर में  उपस्थित बच्चों को  गुड -टच ,बेड -टच समझाया व जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्त्व बताया,यौन शोषण पीड़ितो के लिए विधिक सेवाएं योजना आदि की जानकारी दी गई।  सहयोगी के रूप में पैरालीगल शकील मोहम्द ,पूजा खट्वे उपस्थित रहे।

सटोरियों द्वारा दी गई वरिष्ठ पत्रकार को धमकी,म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन* ।

Image
सटोरियों द्वारा दी गई वरिष्ठ पत्रकार को धमकी,म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन* । गन्धवानी- *धार जिले के ग्राम बाग में अवैध गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ खबर चलाना पत्रकारो के लिये खतरा बनता जा रहा है जी हा ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है ग्राम बाग के वरिष्ठ पत्रकार एवं म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी मदन काबरा जी ने अपनी कलम से अवैध गतिविधि संचालित होने की प्रामाणिक खबर चलाकर प्रशासन को आईना दिखाया तो सट्टे जुए का संचालन करने वाले आकाओं ने खुले रूप से मदन काबरा जी को जान से मारने की धमकी दी साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों ने मदन काबराजी की छवि को धूमिल करने के लिए शोसल मीडिया पर अनर्गल झूठे,भृमित करने वाली पोस्ट शेयर की गई है ऐसे तत्वों के खिलाफ आज गन्धवानी की आँचलिक पत्रकार संघ की ईकाई द्वारा गन्धवानी थाना प्रभारी महोदय नीरज बिरथरे को पुलिस अधीक्षक के नाम त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया,ज्ञापन का वाचन म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने किया इस अवसर पर पत्रकार संघ के जिला महासचिव जितेश चौहान,तहसी...

दुष्कर्म के प्रकरण में लम्बे समय से फरार 15000 रुपये के उदघोषित ईनामी आरोपीयो व अवैध शस्त्र धारक को गिरफ्तार करने मे थाना गंधवानी को मिली महत्वपूर्ण सफलता।

Image
दुष्कर्म के प्रकरण में लम्बे समय से फरार 15000 रुपये के उदघोषित ईनामी आरोपीयो व अवैध शस्त्र धारक को गिरफ्तार करने मे थाना गंधवानी को मिली महत्वपूर्ण सफलता। गंधवानी  1. घटना दिनांक को ग्राम बिल्दरी की रहने वाली नाबालिक अपहर्ता को आरोपी बाटिया पिता वालसिंह भिलाला अपने साथी अर्जुन, नाहरसिंह, गजेन्द्र व अनसिंह के साथ मिलकर अपहरण कर ले गया था व आरोपी बाटिया ने पिडिता के साथ दुष्कर्म किया था। 2. घटना दिनांक से ही आरोपीगण फरार बने हुए थे, जिनकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा 5000-5000 रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। 3. अप क्र 512/20 धारा 366, 376, 376(2)(h), 376(2)(k), 376(2)(n), 344, 506, 34 भादवि के सह आरोपीगण अर्जुन, नाहरसिंह व गजेन्द्र को गंधवानी बस स्टैण्ड से पकड़ा। 4. अवैध शस्त्र(फालिया) लेकर आपराधिक आशय से घुमते आरोपी पुनिया को धनौरा फाटा से गिरफ्तार किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण - घटना दिनांक को पिडिता अपने घर से खेत पर बकरी चराने गयी थी गाँव का बाटिया आया और फरियादिया का जबरदस्ती हाथ पकड़कर फुलसिंह के खेत मे ले गया जहाँ पिडिता की मर्जी के विरुद्ध दुष्क...

"सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी ने शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये प्रयासों की सराहना

Image
 "सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी ने शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये प्रयासों की सराहना  धार - धार जिले के गंधवानी तहसील के एक बहुत ही पिछड़े वन ग्राम कोदी के एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक श्री प्रवीण आमले द्वारा लॉक डाउन में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अथक प्रयासों को "सरकारी स्कूल" कम्यूनिटी द्वारा की गई सराहना. इसकी जानकारी "सरकारी स्कूल" के फाउंडर श्री अभिषेक रंजन द्वारा दी गई. अभिषेक जी ने इसमे प्रवीण आमले के समक्ष आने वाली समस्याओं व उन समस्याओ का निराकरण के बारे में जानकारी दी है. आप भी नीचे दी गई लिंक पर जाकर  यह सभी देख सकते हैं  https://youtu.be/rxCE4WUJU8c

पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का सीएम ने किया ई-लोकार्पणसीएम ने लाभान्वित संध्या शर्मा से किया संवादयोजना से पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुँचेगा घर-घर

Image
पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का सीएम ने किया ई-लोकार्पण सीएम ने लाभान्वित संध्या शर्मा से किया संवाद योजना से पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से पहुँचेगा घर-घर        धार 5 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अमृत मिशन में पीथमपुर की 87.69 करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजना का ई-लोकार्पण किया। ज्ञात रहे कि खलघाट क्षेत्र से नर्मदा का पानी इस योजना के माध्यम से पीथमपुर लाया गया तथा इसके लिए फिल्टर प्लांट एवं पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। इससे पीथमपुर के लोगों को पेयजल की सुलभ उपलब्धता होगी। साथ ही नवीन कनेक्शन के माध्यम करीब साढ़े छः हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के माध्यम से अब पीथमपुर के रहवासी इलाकों में नर्मदा का पानी नलों के माध्यम से घर-घर पहुँचेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पेयजल योजना से लाभान्वित हुई संध्या शर्मा से वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव संवाद भी किया।      मुख्यमंत्री श्री चैहान ने संवाद करते हुए संध्या से पूछा की अभी तक पानी की व्यवस्था कैसी थी- बताया गया कि जब से न...

उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण

Image
उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण       धार / प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गत दिवस उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन जिले में 7 स्थानों पर किया है। प्रशिक्षण में प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेश के समस्त विक्रेताओं तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी तथा उपभोक्ता केन्द्रीत बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार संचालक द्वारा भी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को अपडेट करने के संबंध में तथा विक्रेताओं को समय पर दुकान खोलने तथा पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इस प्रशिक्षण में जिले के कुल 554 विक्रेताओ के साथ-साथ खाद्य विभाग से जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एन. मिश्रा के साथ समस्त क्षेत्रिय अधिकारी, सहकारिता विभाग से उपायुक्त, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, म.प्र. वेयरहाउसिंग कार्पो. तथा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिका...

समाज की बेहतरी के लिए निभाया सरोकारकलेक्टर और विधायक ने पीथमपुर पहुंचकर माना आभार

Image
समाज की बेहतरी के लिए निभाया सरोकार कलेक्टर और विधायक ने पीथमपुर पहुंचकर माना आभार पीथमपुर ने जिले के चार हजार से अधिक युवाओं को दिया रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण के लिए निभाई जवाबदेही       धार /  सामाजिक सरोकार निभाने में पीथमपुर के उद्योगपति अग्रणी भूमिका में रहे है। शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए सीएसआर फंड के उपयोग से बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यहां के उद्योगपतियों ने इसे बखूबी अंजाम दिया है।स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जुटाए हैं। यही कारण है कि धार जिला समूचे मध्यप्रदेश में रोजगार शिविरों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने में प्रथम पायदान पर रहा है। कोरोना काल में मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट थर्मल स्कैनर पलंग बिस्तर श्रमिकों के लिए भोजन ठहरने के इंतजाम और जिले के अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन हो या डिलीवरी बेड  मुहैया कराने की बात हो यहां के उद्योगपतियों ने कभी ना नहीं कहा।यही कारण है कि आज हम आप सबके बीच आपका आभार व्यक्त करने उपस्थित हुए हैं। धार विधायक नीना वर्मा और...

कुक्षी को जिला घोषित कर अतिशीघ्र स्थापित करने हेतु भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल को मांग प्रस्ताव पत्र सौपा*

Image
◆ *कुक्षी को जिला घोषित कर अतिशीघ्र स्थापित करने हेतु भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल को मांग प्रस्ताव पत्र सौपा* *◆कुक्षी को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा* *कुक्षी।* धार जिले की सबसे बड़ी तहसील कुक्षी को जिला बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। जिसे लेकर हस्ताक्षर अभियान व मांग पत्र प्रेषित किये गए थे। सभी दृष्टि से कुक्षी जिला बनाये जाने हेतु सक्षम है। कुक्षी में प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल को "कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन" के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में कुक्षी को जिला घोषित कर अतिशीघ्र स्थापित करने विषयक राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी व अन्य संगठनों के समर्थन पत्र सहित प्रस्ताव पत्र सौपा।  मंत्री पटेल से विस्तृत में चर्चा करते हुए कहा कि, कुक्षी को जिला बनाने की मांग पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु कुक्षी क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने सामाजिक, राजनीतिक व क्षेत्र के समस्त संगठनों व आमजनों से कुक्षी क्षेत्र के विकास को लेकर इस जनहित के विषय पर अपनी सहभागिता...

*नगर परिषद कुक्षी में बालीपुर धाम के संत श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के मुख्य अतिथि में पानी की टंकी का किया भूमि पूजन*

Image
*नगर परिषद कुक्षी में बालीपुर धाम के संत श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के  मुख्य अतिथि में  पानी की टंकी का किया भूमि पूजन* *जमीन दान दाता राजेंद्र मुकाती का नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं नगर परिषद के समस्त पार्षदों ने किया सम्मान* कुक्षी-नगर परिषद कुक्षी द्वारा वार्ड क्रमांक 14 बालीपुर धाम कॉलोनी में 4 लाख लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भूमि पूजन श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज बालीपुर धाम के सानिध्य में एवं नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े, राजेंद्र रुखडु मुकाती, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल कन्हैया लाल व्यास, प्रहलाद माहेश्वरी, नितिन पहाड़िया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश चौहान, पार्षद रुकमणी डामोर, वार्ड अध्यक्ष तूफान सेन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ नगर परिषद कुक्षी के आज पानी की टंकी निर्माण कार्य को लेकर उत्साह दिखाई दिया बालीपुर धाम के श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज के आगमन को लेकर शहरवासियों में भव्य उत्साह देखा गया भजन कीर्तन ओं के माध्यम से धार्मिक वातावरण के साथ उनकी अगवानी की गई इसके साथ ही पूजा पाठ के साथ टंकी निर्माण कार्य स्...

भाजपा नेताओं का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Image
भाजपा नेताओं का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत गंधवानी-नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव का क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत भाजपा नेताओं का काफिला जैसे ही गंधवानी मण्डल में प्रवेश हुआ वही से कार्यकर्ताओ ने पुष्प मालाओं से स्वागत कर अभिवादन किया वलनेरा,मल्हेरा, कोसदना,वासली बोर डाबरा,रेहड़दा,खोजाकुआ आदि रास्तो पर कार्यकर्ताओं का हुजूम तैयार था समय से तीन घण्टे बाद भाजपा नेताओं का काफिला बैठक स्थल पर पहुँचा क्षेत्र के लोग नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने के लिये इंतजार करते रहे साथ ही कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी को लेकर कान्तिलाल भूरिया का चौराहे पर पुतला जलाया गया भाजपा नेता आजीवन सहयोग निधि विषय को लेकर बैठक में पहुँचे थे मंचीय कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से अभिनन्दन किया भाजपा कार्यकर्ता 51 किलो वजनी माला लेकर पहुँचे थे स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य ने दिया उन्होंने कहाँ भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले इनक...

गंधवानी की बेटी ने नेपाल मे सिल्वर मेडल हासिल किया

गंधवानी की बेटी ने नेपाल मे सिल्वर मेडल हासिल किया  गंधवानी - भारत और नेपाल की इंडो अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गंधवानी की होनहार बेटी भुवी गोरव मेहरवाल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत मेडल हासिल किया मनावर परफेक्ट अकैडमी में पढ़ने वाली भुवी 7 wonders club की ओर से अपनी टीम लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नेपाल पहुंचे थे नगर की इस होनहार बेटी की उपलब्धि पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं इष्ट मित्रों ने बेटी को बधाई दी।